---विज्ञापन---

Birthday पर Vidyut Jammwal की न्यूड फोटोज हुईं वायरल, देख फैन बोला ‘मैं तो तेरे को हीरो समझता था…’

Vidyut Jammwal Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की जन्मदिन पर न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। एक्टर की ये तस्वीरें देख अब सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 10, 2023 11:40
Share :
Vidyut Jammwal Nude Photoshoot
Image Credit: Instagram

Vidyut Jammwal Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस ‘कमांडो’ एक्टर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अब विद्युत जामवाल को लेकर हंगामा हो गया है। अब इंटरनेट पर एक्टर विद्युत जामवाल की न्यूड फोटोज वायरल हो गई हैं, जिसके बाद एक्टर लोगों के निशाने पर हैं। सामने आईं इन  तस्वीरों में विद्युत ने अपने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं पहना है और इस हालत में उनकी 3 तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: बेहतरीन फिजीक और खतरनाक स्टंट, तीन साल की उम्र में सीखा कलारिपयट्टू; आर्मी फैमिली में जन्मे Vidyut Jamwal के एक्टर बनने का सफर

---विज्ञापन---

विद्युत की न्यूड फोटोज वायरल

जानकारी के लिए बता दें, ये न्यूड फोटोज खुद विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इसे देखने के बाद सभी की आंखें  फटी रह गईं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने नोट में लिखा, ‘हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी – “परमात्मा का निवास” 14 साल पहले शुरू हुआ था। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया। विलासिता और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर, मुझे अपना एकांत ढूंढना और “मैं कौन नहीं हूं” जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो “मैं कौन हूं” जानने का पहला कदम है और साथ ही शांति में खुद की रक्षा करना भी है। प्रकृति द्वारा प्रदत्त विलासिता।’

एक्टर ने लिखा नोट

एक्टर ने आगे लिखा, ‘मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे ज्यादा आरामदायक हूं। मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं- जो खुशी और प्यार के कंपन प्राप्त और उत्सर्जित कर रहा है। मैं करुणा की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं निर्धारण की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं उपलब्धि की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। मैं क्रिया की आवृत्ति पर कंपन करता हूं। यहीं पर मैं वो ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं, अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं – पुनर्जन्म। यह भी शेयर करना पसंद करूंगा कि यह एकांत मन के लिए अकल्पनीय है, लेकिन जागरूकता में होने पर ही एक्सपेरिमेंटल होता है.. मैं अब अपने अगले चैप्टर- क्रैक के लिए तैयार और उत्साहित हूं, जो 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। Pic courtesy- एक स्थानीय चरवाहा मोहर सिंह।’

फैंस का रिएक्शन

अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे देखकर फैंस भी भड़के हुए हैं। ऐसे में एक यूजर्स ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘मोगली भी पत्ता पहनता था भाई।’ एक ने लिखा, ‘ऐसी भी क्या मजबूरी रही होगी।’ एक ने कहा, ‘अगर आप अकेले हैं तो तस्वीर कौन खींच रहा है?’ तो कोई बोला, ‘मैं तो तेरे को हीरो समझता था, तू तो आदिमानव निकला रे’ एक यूज़र ने ट्रोल करते हुए कहा, ‘भाई ये किस लाइन में आ गए आप।’

ट्रोल हुए विद्युत जामवाल

एक बोला, ‘सोफिया अंसारी का करियर खत्म करने वाला है।’ एक कमेंट आया, ‘बिल्कुल नहीं पता कि लोग न्यूडिटी को केवल यौन संबंध के रूप में क्यों देखते हैं? क्या कलाकार श्रद्धा में नग्नता नहीं चित्रित करते? क्या माताएं इस तरह जन्म नहीं देतीं? क्या हमारे देश में बच्चे नग्न नहीं घूमते? यदि प्रकृति के साथ सबसे सुरक्षित तरीके से जुड़ना ही वो कंफर्टेबल महसूस करता है, तो उसे ऐसा ही करने दें!’ एक ने एक्टर से सवाल किया, ‘ये करना जरूरी था क्या…?’ किसी ने लिखा, ‘रणवीर सिंह बी लाइक: मैं क्या काम छोड़ दूं?’ एक यूज़र ने कमेंट कर कहा, ‘सब ठिक है तुम चड्ढी पहने या नहीं पहने कोई फर्क नहीं पडता। ये ही अगर कॉमन मैन करे तो अभी तक कॉमेंट्स में मम्मी और पापा को लोग याद करते।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 10, 2023 11:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें