Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

बॉलीवुड के वो डायरेक्टर, जिन्होंने 3 बार की शादी, किसी फिल्म से कम नहीं रही पर्सनल लाइफ

Happy Birthday Vidhu Vinod Chopra: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा कल 5 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही है।

Vidhu Vinod Chopra की पर्सनल लाइफ। image credit- social media

Happy Birthday Vidhu Vinod Chopra: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। 5 सितंबर को विधु विनोद चोपड़ा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। विधु विनोद चोपड़ा के जन्मदिन के खास मौके पर सभी उनको बर्थडे विश करते हैं। हालांकि, फिल्ममेकर की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है। आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

विधु विनोद चोपड़ा की पर्सनल लाइफ

मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रह चुके हैं। जी हां, विधु विनोद चोपड़ा की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में छाई रहती है। दरअसल, विधु विनोद चोपड़ा ने एक नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं। फिल्ममेकर की पहली और दूसरी शादी टूट गई थी और फिर उन्होंने तीसरी शादी की थी।

---विज्ञापन---

विधु विनोद की शादी

साल 1976 में विधु विनोद ने पहली शादी की थी, जो उन्होंने रेणुका सलुजा के साथ की थी। दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। हालांकि, कॉलेज के बाद ही दोनों ने शादी कर ली, लेकिन फिर साल साल के अंदर ही दोनों ने एक-दूसरे से अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया था। रेणुका से तलाक के बाद विधु की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई और उन्होंने शबनम सुखदेव से दूसरी शादी कर ली।

---विज्ञापन---

अनुपमा चोपड़ा से तीसरी शादी

शबनम सुखदेव और विधु विनोद ने भी महज चार साल के अंदर ही तलाक ले लिया था और अलग हो गए थे। इसके बाद विनोद की लाइफ में तीसरी बार फिर प्यार ने दस्तक दी और उनकी मुलाकात अनुपमा चोपड़ा से हुई। अनुपमा चोपड़ा और विनोद ने शादी कर ली और दोनों एक-दूसरे के हो गए। बता दें कि अनुपमा चोपड़ा एक जानी-मानी पत्रकार और समीक्षक हैं। साल 1990 में दोनों की शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें- Ashish Kapoor से लेकर Alok Nath तक… इन TV सितारों पर लगा रेप का आरोप


Topics:

---विज्ञापन---