Anant-Radhika Engagement: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका की मर्चेंट की सगाई कल देर रात एंटीलिया में हो गई हैं। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन के बेटे की सगाई में कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की।
जमकर थिरका अंबानी परिवार
एंटीलिया में हुई सगाई के दौरान अंबानी परिवार जमकर थिरका है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, बड़े बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका मेहता, बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल मंच पर सलमान खान के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अंबानी परिवार के डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं।
औरपढ़िए -Mission Majnu Review: ‘मिशन मजनूं’ में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
बॉलीवुड सितारों ने की एंट्री
इस प्रोग्राम में बॉलीवुड सितारों ने भी बतौर मेहमान एंट्री की। अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड के किंग खान, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता करण जौहर, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अदाकारा सारा अली खान, वरुण धवन और भी कई सेलेब्स पहुंचे।
इस दौरान सभी सितारों के लुक्स बहुत ही शानदार थे। अब इस सगाई वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा अंबानी परिवार मस्ती में झूमता हुआ नजर आ रहा हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू परिवार के हर सदस्य के सामने हाथ जोड़कर और झुक कर उनको सम्मान दे रही हैं, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर राधिका के इस अंदाज की जमकर तारीफ की जा रही है और यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा हैं। हर कोई नए जोड़े को बधाई देने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ करता दिख रहा है।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें