---विज्ञापन---

Video: Neha Kakkar ने पति को दिया खास सरप्राइज, इमोशनल हुए रोहनप्रीत सिंह

मुंबई। मनोरंजन जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सिंगिंग और गानों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। सिंगर को समय-समय पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ की झलकियों को फैंस के साथ साझा करते देखा जाता है। इसी कड़ी में नेहा का […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 28, 2022 14:37
Share :

मुंबई। मनोरंजन जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सिंगिंग और गानों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। सिंगर को समय-समय पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ की झलकियों को फैंस के साथ साझा करते देखा जाता है। इसी कड़ी में नेहा का लेटेस्ट पोस्ट (Neha Kakkar Post) सामने आते ही छा गया है, जिसमें वो पति रोहनप्रीत सिंह को खास सरप्राइज देती नजर आ रही हैं।

नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Neha Kakkar Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में सिंगर अपने पति के नाम का टैटू बनवाती नजर आ रही हैं। बताते चलें कि नेहा कक्कड़ सोलो ट्रिप पर अमेरिका गई थीं, जहां उन्होंने ‘रोहू’ नाम का टैटू बनवाया। वहीं, इस क्लिप में इसके बाद का भी नजारा है जिसमें रोहनप्रीत सिंह, नेहा को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचते देखे गए हैं।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/Cgf6_wRIGM5/

वीडियो में नेहा कक्कड़ ने टैटू बनवाते समय की भी कुछ झलकियां दिखाई हैं। साथ ही वो रोहनप्रीत के लिए अपना प्यार भी जाहिर करती देखी गई हैं। टैटू बनवाते समय नेहा कक्कड़ चिल्लाती हुई कहती हैं,’आई लव यू रोहू।’ वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में सिंगर ने लिखा है,’मेरा पहला टैटू, मेरे पहले प्यार के लिए।’ नेहा ने हाथ पर रोहू लिखवाया है, बताते चलें कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत को प्यार से इसी नाम से पुकारती हैं।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/CggNEDdBHM4/

नेहा के इस वीडियो को रोहनप्रीत सिंह ने भी साझा किया है। वहीं, रोहन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,’तू इतनी नाजुक है, हम सभी जानते हैं कि तुम कितनी कोमल हो और इस दर्द को झेलना तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल रहा होगा मेरी डेलिकेट डॉल। तुमने मुझसे शादी करके मुझे सबसे लकी इंसान बना दिया है नेहू। हर चीज के लिए शुक्रिया। आई लव यू रानी। नेहू बेस्ट वाइफ है।’ फैंस, जोड़े के पोस्ट पर कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 28, 2022 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें