TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

पत्नी Katrina Kaif के साथ फिल्म में ये रोल करना चाहते हैं Vicky Kaushal, क्या पूरी होगी एक्टर की ख्वाहिश?

Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद से फैंस का अटेंशन खींचे हुए हैं। ये जोड़ी सभी को काफी पसंद आती है। जब भी विक्की और कैटरीना साथ नजर आते है तो फैंस इनपर फिदा हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर […]

Image Credit : Google
Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद से फैंस का अटेंशन खींचे हुए हैं। ये जोड़ी सभी को काफी पसंद आती है। जब भी विक्की और कैटरीना साथ नजर आते है तो फैंस इनपर फिदा हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की एक तस्वीर ही सुर्खियां बटोरने के लिए काफी है। अक्सर इनकी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया का तापमान बढाती हैं। वहीं, अब एक्टर ने अपनी वाइफ को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद हर तरफ खलबली मच गई है। यह भी पढ़ें: खतरों से खेलने के बाद Salman Khan के शो Bigg Boss 17 में राज खोलते नजर आएंगे Sheezan Khan? कंट्रोवर्सी से है पुराना नाता

वाइफ संग कौन-सा रोल करेंगे विक्की?

बता दें, इन दिनों विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) के चलते लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी हालिया बातचीत में अपनी लव लाइफ डिसकस की। साथ ही रिवील किया कि वो और उनकी पत्नी कैटरीना कितनी अलग पर्सनालिटी हैं। वहीं, इस दौरान जब विक्की से सवाल किया गया कि अगर उन्हें अपनी वाइफ के साथ कोई फिल्म करनी होगी तो वो किस तरह का रोल करना चाहेंगे। इस सवाल का विक्की ने बेहद ही दिलचस्प जवाब दिया। तो चलिए बताते हैं कि एक्टर ने क्या कहा। [caption id="attachment_330345" align="alignnone" ] Image Credit : Google[/caption]

विक्की ने रखी अपनी ख्वाहिश

विक्की कौशल अपने जवाब में बोलें, "मैं कहता रहता हूं कि अगर हमें कोई फिल्म मिलती है, तो कैरेक्टर ऐसे होने चाहिए जिन्हें हम अपनी ताकत के अनुसार निभा सकें। जहां मैं साइलेंट लड़का बनूंगा, आप टॉकेटिव पर्सन बनेंगे और हम साथ आ रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जो हमारे लिए काम करेगा हम उसके साथ तालमेल बिठाकर चलेंगे।"

एक्टर की खास डिमांड

हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा, "लेकिन मैंने उनसे कहा है कि उस सेट पर मेरे लिए 2 डायरेक्टर्स होंगे क्योंकि एक डायरेक्ट सेट पर होगा और दूसरा वो होगा जो घर आएगा और मुझे बताएगा कि ये गलत था और ये सही ढंग से नहीं किया गया था और ये इस तरह होना चाहिए, वगैरह।" अब देखना होगा कि वाइफ के साथ काम करने का मौका विक्की कौशल को मिलता है या नहीं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.