Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

2 घंटे 7 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिसमें दिखी 2 साइको किलर की कहानी; एक पुलिस तो एक है चोर

Z5 Thriller Movie: बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म रही है जाे अंडररेटेड है, लेकिन इसकी कहानी आपका दिमाग घूमा देगी. जी5 की इस फिल्म में आपको 2 साइको किलर की कहानी देखने को मिलेगी. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म

Z5 Thriller Movie: फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में ऐसी हैं जो रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होती हैं. ऑडियंस के बीच इन फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिलता है. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो साइको किलर पर आधारित है और इसमें एक नहीं बल्कि 2 किलर्स की कहानी को दिखाया गया है. एक किलर जहां चोर होता है तो वहीं दूसरा किलर एक पुलिस होता है, जो वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों को टॉर्चर करता है. जी5 की इस फिल्म का नाम 'रमन राघव 2.0' है. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

रमन राघव 2.0 की कहानी 2013 में मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त राघवन अमरेंद्र सिंह उम्बी से शुरू होती है. राघवन एक नशे के आदी होते हैं और वो एक ड्रग डीलर से मिलने जाते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि ड्रग डीलर की हत्या हो चुकी होती है. राघवन इस केस की जांच शुरू करते हैं और इस दौरान उनके हाथ एक हथौड़ा लगता है जिससे ड्रग डिलर की हत्या की जाती है. इसके बाद कहानी में लीप आता है और कहानी 2015 में पहुंचती है. कहानी में अब रमन्ना नाम के एक शख्स की एंट्री होती है जो 9 हत्याएं कर चुका होता है और पुलिस हिरासत से भाग जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मिस इंडिया का जीता खिताब, फिर प्यार की खातिर कुर्बान कर दिया करियर! पहचाना कौन है ये हसीना?

---विज्ञापन---

ट्विस्ट एंड टर्न्स

राघवन इस केस की जांच शुरू करता है और इसी दौरान उसे रमन्ना के बारे में भी पता चलता है. वहीं रमन्ना को भी पता चल जाता है कि राघवन उसके पीछे हाथ धोकर पड़ा है. इसके बाद रमन्ना राघवन और उसकी गर्लफ्रेंड सिमी पर नजर रखने लगता है. राघवन और सिमी के बीच रिश्ते काफी खराब होते हैं, एक दिन नशे में आकर राघवन सिमी की हत्या कर देता है और इसका इल्जाम रमन्ना के सिर पर डालने की कोशिश करता है. क्लाइमैक्स में क्या होता है, इसे जानने के लिए आपको ये फिल्म जी5 पर देखनी होगी.

यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने दी थी 7 फ्लॉप, डूबने की कगार पर था करियर, शाहरुख खान ने छोड़ी फिल्म तो चमक उठी किस्मत

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

2016 में आई इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. वहीं कास्ट की बात करें तो इसमें लीड रोल में विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. इन दोनों के साथ-साथ फिल्म में शोभिता धूलिपाला, विपिन शर्मा और अमृता सुभाष भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया हो, लेकिन फिल्म की कहानी ऑडियंस को काफी पसंद आई. बता दें इस फिल्म की कहानी 1960 के दशक में मुंबई में मर्डर करने वाले साइको किलर रमन राघव पर बेस्ड है.


Topics:

---विज्ञापन---