---विज्ञापन---

Merry Christmas देख हुए पत्नी के दीवाने, फिल्म से ज्यादा Vicky Kaushal ने लूट ली लाइमलाइट

Vicky Kaushal Praises Katrina Kaif Merry Christmas: कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर विक्की कौशल ने एक नोट शेयर किया है। एक्टर ने अपनी पत्नी की खुलकर तारीफ की है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 12, 2024 14:29
Share :
Vicky Kaushal Praises Katrina Kaif Merry Christmas
विक्की ने किया कैटरीना की फिल्म का रिव्यू

Vicky Kaushal Praises Katrina Kaif Merry Christmas: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस‘ (Merry Christmas) आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ फैंस ही नहीं कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को भी ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई है। इतना ही नहीं इसे देखने के बाद विक्की अपनी पत्नी पर लट्टू हो गए हैं। अब खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात को कबूल किया है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म से चोरी है Prabhas की Kalki 2898 AD का पोस्टर! रिलीज डेट का ऐलान

---विज्ञापन---

विक्की ने किया कैटरीना की फिल्म का रिव्यू

फैंस को कब से इंतजार था कि विक्की कौशल आकर ‘मेरी क्रिसमस’ का रिव्यू करें तो अब ये मोस्ट अवेटेड रिव्यू सामने आ गया है। अपनी लेडी लव की फिल्म से इंटेंस तस्वीर और पोस्टर शेयर कर एक्टर ने फिल्म और कैटरीना की तारीफों में पुल बांध दिए हैं। विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अब लेटेस्ट पोस्ट में एक बड़ा- सा नोट लिखा है। इसे पढ़ने के बाद कैटरीना की फिल्म से ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके पति के चर्चे हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे इस पोस्ट से उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली है। तो चलिए जानते हैं ऐसा विक्की ने क्या लिखा जिसके बाद हर कोई उन्हीं की चर्चा कर रहा है।

बीवी के फैन हुए विक्की

एक्टर ने इस खास नोट में लिखा, ‘सभी को मेरी क्रिसमस! कैटरीना माय लव इस बात पर बहुत प्राउड हो रहा है कि आपने कितनी खूबसूरती से श्रीराम सर को सरेंडर कर दिया है। उनकी कहानी और ‘मारिया’ की कॉम्प्लेक्सिटी के सामने खुद को आपने समर्पित कर दिया। उसकी रॉ नेस, उसकी मिस्ट्री, उसका मैजिक… सब कुछ आपने बेहद ईमानदारी और बारीकियों के साथ किया है! और वो डांस तो…उफ्फ! यह तुम्हारा अब तक का सबसे बेहतर काम है।’ इसके बाद उन्होंने विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए लिखा, ‘समझ नहीं आता कि ये बच्चों जैसी मासूमियत अपने किरदारों में कैसे लाते हैं, लेकिन इसे देखने में बेहद मजा आता है। आप लोग फिल्म से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे… खासकर अंत में!’

फैंस ने विक्की को बताया बेस्ट हस्बैंड

उन्होंने आखिर में फैंस से गुजारिश की कि वो अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस थ्रिल्लिंग फन राइड का मजा लें! ‘मेरी क्रिसमस’ अब सिनेमाघरों  में पहुंच चुकी है। एक्टर के इस पोस्ट को देखते ही फैंस उन पर फिदा हो गए। एक तरफ सभी सेलेब्स इस पोस्ट पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी तरफ यूजर्स का कहना है कि उनके जैसा लड़का हर लड़की को मिलना चाहिए। एक फैन ने लिखा है, ‘बेस्ट हस्बैंड एवर!’ एक ने कहा, ‘विक्की तुम बेस्ट हो।’ एक ने कहा, ‘यह रब ने बना दी जोड़ी का आदर्श उदाहरण है।’ अब सोशल मीडिया यूजर्स विक्की कौशल को बेस्ट हस्बैंड का टैग दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 12, 2024 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें