Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chhaava Vs Pushpa 2 BO Collection: कमाई में पुष्पा 2 से कितनी पीछे है Vicky की छावा? 12वें दिन भी छापे 17 करोड़

Chhaava Vs Pushpa 2 BO Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ेगी या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है।

Chhaava Vs Pushpa 2 BO Collection
Chhaava Vs Pushpa 2 BO Collection: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। अब तक फिल्म ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। 350 करोड़ कमाने के बाद साल 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म भी बन गई। लेकिन सवाल ये है कि क्या विक्की की फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को पीछे कर पाएगी। चलिए आपको बताते हैें कमाई के मामले में पुष्पा 2 से कितनी पीछे है Vicky की छावा।

विक्की की फिल्म ने अब तक कितने कमाए?

विक्की की फिल्म छावा अपने दूसरे हफ्ते में गिरावट का सामना कर रही है। हालांकि फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस के जरिए अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। 'छावा' अब बॉक्स ऑफिस पर एक नई लकीर खींच चुकी है और मंगलवार को फिल्म की कुल कलेक्शन 362.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

---विज्ञापन---

फिल्म ने मंगलवार को कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ये फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी दूसरी मंगलवार कलेक्शन वाली फिल्म है। इसने 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन', 'जवान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। छावा ने इस साल (2025) की सबसे बड़ी दूसरे मंगलवार की कलेक्शन भी दर्ज की है, जो बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ है।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर अब तक के नंबर्स

छावा की शुरुआत पहले दिन 31 करोड़ रुपए से हुई थी और दूसरे दिन शनिवार को ये कलेक्शन 37 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। रविवार को फिल्म ने 48.5 करोड़ रुपए की कलेक्शन के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई, परन्तु इसके बावजूद 362.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

पुष्पा 2 से कितनी पीछे है छावा? 

अब सवाल ये है कि छावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को कमाई के मामले में पीछे कर पाएगी या फिर नहीं। अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो विक्की की फिल्म 362 करोड़ रुपये कमा चुकी है जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 1234 करोड़ कमाए थे जबकि हिंदी वर्जन में ही खाली 812 करोड़ छाप दिए थे। यानी अगर इस लिहाज से देखें तो छावा पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन से अभी भी करीब 450 करोड़ पीछे है।


Topics:

---विज्ञापन---