---विज्ञापन---

करोड़ों कमाते हैं Vicky Kaushal-Katrina Kaif, फिर भी रहते हैं किराए के घर में

Vicky Kaushal-Katrina Kaif: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बेहद कमाल की है। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है।

Edited By : Nancy Tomar | Nov 16, 2023 15:15
Share :
Vicky Kaushal-Katrina Kaif
instagram

Vicky Kaushal-Katrina Kaif: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बेहद कमाल की है। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है। हाल ही में बी टाउन के इस खूबसूरत जोड़े ने धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की है।

इस दौरान कैटरीना ने कई बार अपने प्यारे-से घर की झलक दिखाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों कमाने के बावजूद भी विक्की और कैटरीना किराए पर रहते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा,,, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई के जुहू इलाके में किराए के घर में रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘Captain Marvelous’: बॉलीवुड दिग्गज हुआ ‘हिटमैन’ का फैन, किंग कोहली और अय्यर के लिए निकली दिल से आवाज

किराए पर रहते हैं Vicky Kaushal-Katrina Kaif

बी टाउन की कई बड़ी हस्तियां मुंबई के जुहू में रहती है। इनमें से एक कैटरीना और विक्की भी हैं। यहां पर विक्की और कैटरीना का 4BHK घर है, जो सी-फेसिंग है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए विक्की और कैटरीना 80 लाख किराया भरते हैं। दोनों का ये घर बेहद आलिशान है। वहीं, कैटरीना कैफ आए दिन अपने इस खूबसूरत घर की फोटोज शेयर करती रहती है।

ओबेरॉय स्प्रिंग्स अपार्टमेंट में है कैटरीना का ससुराल 

बता दें कि कैटरीना और विक्की ने पूरे रीति-रिवाज से एक-दूसरे से शादी की है। शादी के बाद दोनों अपने नए घर में शिफ्ट हुए। अपने नए घर में शिफ्ट होने से पहले कैटरीना ससुराल में रह रही थी, जो अंधेरी इलाके के ओबेरॉय स्प्रिंग्स अपार्टमेंट में है। बताते चलें कि कैटरीना अपने ससुराल में एकदम संस्कारी बहू की तरह रहती हैं।

सोशल मीडिया पर कैटरीना शेयर करती हैं अपने नए घर की तस्वीरें

वहीं, अपने नए घर में आने के बाद कैटरीना अक्सर फैंस के साथ घर की तस्वीरें साझा करती है। इन तस्वीरों में कैटरीना और विक्की का आशियाना बेहद खूबसूरत दिखता है। घर में बेहद खूबसूरत वूडन वर्क किया गया है। कैटरीना के घर का लीविंग रूम भी बेहद बड़ा है। वहीं, अपने इस प्यारे से घर में बी टाउन का ये खूबसूरत कपल बेहद मजे से रहता है। साथ ही फैंस को भी कपल के घर की तस्वीरें बेहद पसंद आती है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 16, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें