TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की वो फिल्म, जिसमें असली भिखारी ने किया काम, एक्टिंग देख चौंक गए थे लोग

Manoj Kumar Movie: वेटरन एक्टर मनोज कुमार ने अपने दौर में कई बेहतरीन फिल्में की। उनकी एक और सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें सचमुच की एक भिखारिन ने काम किया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी।

Manoj Kumar Movie.
Manoj Kumar Movie: इंडस्ट्री में फिल्में बनाने का दौर बहुत पुराना रहा है। अधिकतर फिल्मों के रीमेक आजकल बन रहे हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। कुछ पुरानी ऐसी भी फिल्में रही हैं, जिनसे कोई न कोई दिलचस्प किस्सा जुड़ा रहा है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें वेटरन एक्टर मनोज कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में मेकर्स ने एक असली भिखारिन को कास्ट किया था। उस भिखारिन ने पर्दे पर ऐसी एक्टिंग की जो चर्चा का विषय बन गई। अपनी उम्दा एक्टिंग से उस भिखारिन ने लोगों का दिल जीत लिया। बात जब वेटरन एक्टर मनोज कुमार की आती है, तो उनकी सुपरहिट फिल्में जैसे 'रोटी कपड़ा और मकान', 'क्रांति', 'पत्थर के सनम', 'मेरा नाम जोकर' और 'दो बदन' दिमाग में घूमने लगती हैं। अपनी हर फिल्म के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी है। उनकी कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि मनोज कुमार की एक और फिल्म थी, जो सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म को करने के लिए पहले एक्टर तैयार नहीं थे। यह भी पढ़ें: Kanguva: 350 करोड़ में बनी सूर्या की फिल्म क्यों हुई फ्लॉप, मेकर्स ने बताई चौंकाने वाली वजह

गुरुदत्त ने शुरू की फिल्म

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर फिल्ममेकर गुरुदत्त ने एक फिल्म बनाई जिसका नाम 'राज' रखा गया। इस फिल्म में सुनील दत्त और वहीदा रहमान को कास्ट किया गया। वहीं फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शशि भूषण को दी गई। फिल्म शुरू तो हुई लेकिन 10 दिन के अंदर ठंडे बस्ते में चली गई।

फिल्म को दोबारा शुरू किया गया

फिल्म 'राज' के असिस्टेंट डायरेक्टर राज खोसला थे, जिन्होंने काफी समय बाद दोबारा से फिल्म शुरू करने की सोची। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया और इसे 'वो कौन थी' नाम दिया। मनोज कुमार को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया, जबकि उनके अपोजिट साधना ली गईं। हालांकि पहले मनोज कुमार ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया लेकिन बाद में वह राजी हो गए।

फिल्म में भिखारिन से कराया काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार भी नहीं जानते थे कि यह उनके करियर की सुपरहिट फिल्म बन जाएगी। बताया जाता है कि फिल्म में एक किरदार के लिए मेकर्स को बदसूरत और बौनी महिला की तलाश थी। काफी तलाश के बाद मनोज कुमार को मुंबई के मशहूर ताज होटल के बाहर एक भिखारिन दिखाई दी। पहले तो एक्टर उसे देखकर डर गए लेकिन बाद में उन्होंने भिखारिन को राज खोसला से मिलवाया।

एक्टिंग से जीत लिया दिल

बस फिर क्या उसे देखते ही मेकर्स ने उस भिखारिन को फिल्म 'वो कौन थी' में साइन कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असली भिखारिन फिल्म के किरदार की मांग से बिल्कुल मैच खा रही थी। जब उसने फिल्म में एक्टिंग की तो लोग भी उसकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थके। दिलचस्प बात यह है कि बहुत लोगों को नहीं पता था कि वह महिला असल में सड़कों पर भीख मांगती थी।


Topics: