---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर फोटोग्राफर का निधन, गम में डूबा पूरा बॉलीवुड, सेलेब्स जता रहे दुख

बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर अशोक पुनातार का निधन हो गया है। फिल्मी जगत इस वक्त शोक में डूब गया है। कई सेलेब्स के साथ काम कर चुके फोटोग्राफर के निधन से हर कोई हैरान है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 2, 2025 17:35
Veteran photographer Ashok Punatar has passed away
Veteran photographer Ashok Punatar has passed away

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर अशोक पुनातर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी जगत के फेमस फोटोग्राफर रहे अशोक पुनातर के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से हर कोई दुखी है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत कई दिग्गज एक्टर्स के साथ अशोक ने काम किया। उन्होंने कई फेमस फोटोशूट किए जिनके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

---विज्ञापन---

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर ये जानकारी दी गई है कि अशोक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अशोक पुनातर का नाम उन फोटोग्राफर्स में शामिल है, जिन्होंने अपने लेंस से अनगिनत ऐतिहासिक पलों को कैद किया। उनका काम सिर्फ तस्वीरें लेना नहीं था, बल्कि उनकी हर तस्वीर एक कहानी कहती थी। उनके कैमरे की नजर से कैद किए गए पल हमेशा जीवंत बने रहेंगे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई फेमस पत्रिकाओं और मीडिया हाउस के लिए काम किया, जिनमें मायापुरी मैगजीन भी शामिल है।

कला और विरासत का अनमोल योगदान

अशोक पुनातर न सिर्फ एक बेहतरीन फोटोग्राफर थे, बल्कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध विरासत भी छोड़ी है। उनके बेटे कसुनल पुनातर भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए फोटोग्राफी में अपना करियर बना रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि अशोक पुनातर ने अपनी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और अब उनका बेटा उनकी इस विरासत को आगे ले जा रहा है।

मीडिया और प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि

अशोक पुनातर के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों और मीडिया जगत में गहरा दुख है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले और कई मशहूर हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। उनकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादें शेयर कर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। कई लोग उनके योगदान को याद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने फोटोग्राफी को एक नई दिशा दी।

यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो की फिर से वापसी, तुलसी के रूप में लौटेंगी स्मृति ईरानी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 02, 2025 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें