Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Luka Chuppi 2 में Varun Dhawan के साथ किसे मिला रोमांस करने का चांस? हसीना का नाम रिवील

Luka Chuppi 2: 'लुका छुपी 2' में वरुण धवन के साथ किसकी जोड़ी जमेगी, अब इसे लेकर खास जानकारी सामने आई है। उस हसीना का नाम क्या है? चलिए जानते हैं।

Luka Chuppi 2
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' का जल्द ही सीक्वल आने वाला है। इन दिनों बॉलीवुड में सभी फिल्मों के सीक्वल पर फोकस किया जा रहा है। ऐसे में 'लुका छुपी' के मेकर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। साल 2019 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी नजर नहीं आएगी। 'लुका छुपी 2' में स्टारकास्ट नई होने वाली है।

'लुका छुपी 2' में किसकी हुई एंट्री?

आपको बता दें, कार्तिक आर्यन को इस बार फिल्म में एक्टर वरुण धवन रिप्लेस करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 'लुका छुपी 2' में वरुण धवन को लिया जा रहा है। उनके साथ फिल्म में किस एक्ट्रेस की एंट्री होगी? अब वो भी रिवील हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बार स्क्रीन पर एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। वरुण धवन के अपोजिट एक ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जा रहा है, जो पहले कभी उनके साथ स्क्रीन पर रोमांस करती हुई नजर नहीं आई।

वरुण धवन के साथ बनेगी शरवरी वाघ की जोड़ी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 'लुका छुपी 2' में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ को कास्ट किया जा सकता है। मेकर इन दोनों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया जा रहा है कि वरुण धवन और शरवरी वाघ ने 'लुका छुपी' के सीक्वल के लिए हरी झंडी दिखा दी है। ऐसी उम्मीद है कि स्क्रिप्ट के फाइनल टच के बाद दोनों ऑफिशियली फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे। इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर डायरेक्ट करने वाले हैं। यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ एक्टर का निधन, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

कब फ्लोर पर आएगी 'लुका छुपी 2'?

वहीं, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो 'लुका छुपी' का सीक्वल साल 2026 की शुरुआती 6 महीने में फ्लोर पर आ जाएगा। पहला पार्ट इतना बड़ा हिट था कि अब मेकर्स नई कहानी और कास्ट के साथ उसे दोबारा बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। आपको बता दें, इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' में काफी बिजी हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की भी शूटिंग चल रही है।


Topics:

---विज्ञापन---