---विज्ञापन---

क्या Varun Dhawan और Natasha Dalal के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? पोस्ट ने मचाई खलबली

Varun Dhawan Natasha Dalal: वरुण धवन और नताशा दलाल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी दी है। कुछ समय से लगातार नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं। अब वरुण धवन ने एक पोस्ट जारी को फैंस की कन्फ्यूज़न काम करते हुए सच्चाई से सबको रूबरू करवा दिया है। एक्टर का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट अब चर्चा में है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:09
Share :
Varun Dhawan Natasha Dalal
वरुण धवन और नताशा दलाल ने सुनाई गुड न्यूज़

Varun Dhawan Natasha Dalal: वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को काफी समय बीत चुका है और ये दोनों बी-टाउन के काफी पॉपुलर कपल हैं। इन दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और वरुण को नताशा का अक्सर ख्याल रखते देख फैंस उनसे इम्प्रेस रहते हैं। अपनी वाइफ से वरुण धवन जितना प्यार करते हैं ये वाकई किसी फेरी टेल से कम नहीं लगता। बचपन की दोस्ती कैसे प्यार और फिर शादी में तब्दील हुई ये सच में कोई फिल्मी कहानी सी लगती है। वहीं, अब शादी के तीन साल बाद इस कपल से फैंस जल्द पेरेंट्स बनने की उम्मीदें लगा रहे हैं। काफी समय से ऐसी रूमर्स उड़ रही थीं कि ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बन सकते हैं। लेकिन अब इन रूमर्स पर खुद वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: टीवी की पार्वती की बिगड़ी हालत, मेहंदी की जगह Sonarika Bhadoria के हाथ पर चढ़ी ड्रिप

---विज्ञापन---

पेरेंट्स बनने वाले हैं वरुण धवन और नताशा दलाल?

अब एक्टर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इस पोस्ट में एक्टर ने फैंस को गुड न्यूज़ सुनाई है। जिस दिन का सब लोग इंतज़ार कर रहे थे वो दिन आ ही गया। अब वरुण धवन ने नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। जी हां अब इस कपल के घर सचमुच नन्हा मेहमान आने वाला है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर खुद फैंस के साथ बांटा है। अब एक खूबसूरत मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर वरुण धवन ने फैंस को ये गुड न्यूज़ सुनाई। इस फोटो में नताशा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। सामने आईं इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नताशा दलाल सिंपल सी व्हाइट शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

जल्द आएगा जूनियर धवन

वहीं, वरुण धवन अपनी वाइफ के बेबी बंप को घुटनों के बल बैठकर प्यार से किस करते हुए दिख रहे हैं। घर की विंडो के सामने ली इस खूबसूरत फोटो में कपल का पेट डॉग भी पोज देता दिख रहा है। इस फोटो में नताशा भी स्माइल कर रही हैं। वहीं, अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘हम प्रेग्नेंट हैं। आप सभी के प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है। मेरी फैमिली ही मेरी ताकत है।’ अब एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। फैंस से लेकर सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज तक सभी लोग इस कपल को बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। जूनियर धवन के आने की खुशी अब सोशल मीडिया पर साफ देखी जा सकती है।

सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने वरुण के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘Omg बधाई हो।’ भारती सिंह ने भी दिल और ईविल ऑय इमोजी के साथ अपना प्यार लुटाया है। तो रेमो डिसूजा ने भी होने वाले मम्मी- पापा को बधाई दी। कृति सेनन और सामंथा रुथ प्रभु ने भी कपल को अपना प्यार दिया। वहीं, जान्हवी कपूर, सोफी चौधरी, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, अवनीत कौर, मनीष पॉल, राशि खन्ना, वाणी कपूर समेत सभी सितारें इस पोस्ट पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं। अब वरुण धवन और नताशा दलाल के गुड न्यूज़ देने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 18, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें