TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Virat Kohli पर 27 साल की मशहूर हीरोइन का क्रश, क्रिकेटर के लिए किया प्यार का इजहार!

Varsha Bollamma South Actress Crush On Virat Kohli: इन दिनों हर किसी पर आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ हुआ है।

Varsha Bollamma South Actress Crush On Virat Kohli
Varsha Bollamma South Actress Crush On Virat Kohli: इन दिनों हर किसी पर आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ हुआ है। हर कोई अपनी टीम के लिए जीतने की उम्मीद लगाए है। इस बीच 22 अक्टूबर को विराट कोहली ने तो धमाल ही मचा दिया, जिसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई विराट की तारीफों के पुल बांध रहा है। यह भी पढ़ें- अरमान मलिक-आशना श्रॉफ ने की सगाई, भरी महफिल में रोमांटिक हुआ कपल, किया Liplock [caption id="attachment_402807" align="alignnone" ] Varsha Bollamma South Actress Crush On Virat Kohli[/caption]

विराट के लिए धड़का 27 साल की हसीना का दिल

दरअसल, 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला था। ये मैच धर्मशाला के ग्राउंड खेला गया। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से तो जैसे रनों की बारिश-सी हो गई। हालांकि 95 रन बनाकर भले ही विराट शतक लगाने से चूक गए, लेकिन हर कोई क्रिकेटर की बल्लेबाजी का फैन हो गया। इसके बाद से हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। हालांकि साउथ की एक अभिनेत्री भी ऐसी है, जिनका दिल विराट के लिए धड़कता है। [caption id="attachment_402810" align="alignnone" ] Varsha Bollamma South Actress Crush On Virat Kohli[/caption]

ट्वीट कर किया था खुलासा

हम यहां बात कर रहे हैं साउथ की एक्ट्रेस वर्षा बोलम्मा (Varsha Bollamma) की, जिन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया था। एक बार ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर सेलिब्रिटी क्रश था और वो उन्हें बेहद पसंद करती है। एक्ट्रेस को आखिरी बार Swathi Muthyam में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।

एक्ट्रेस ने 'बिगिल' में पहनी 18 नंबर की जर्सी

इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि फिल्म बिगिल (Bigil) में उन्होंने जो जर्सी पहनी थी उस पर 18 नंबर का लिखा होना विराट के लिए उनका प्यार है। हालांकि फैंस को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया था। हालांकि इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था। फिल्म को खूब सफलता मिली।


Topics:

---विज्ञापन---