TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

75 देशों में रिलीज हुई ये फिल्म, भारत में हुआ विरोध, देश में बैन होने की वजह क्या?

2025 Most Controversial Film: आज हम आपको साल 2025 की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसको लेकर खूब बवाल हो चुका है। फिल्म दुनियाभर में रिलीज भी हो गई, लेकिन भारत में बैन है।

महाविवादित फिल्म। image credit- youtube

2025 Most Controversial Film: हर साल पर्दे पर एक नहीं बल्कि ना जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में जहां हिट साबित होती हैं, तो कुछ फ्लॉप निकलती हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिनको लेकर विवाद होता है। हालांकि, कुछ विवाद के बाद भी रिलीज हो जाती हैं और कुछ बैन। आज हम आपको साल 2025 की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसको लेकर खूब बवाल हो चुका है। इस फिल्म को 75 देशों में तो रिलीज कर दिया गया, लेकिन भारत में ये अभी भी बैन है। आइए जानते हैं कि फिल्म और इसके भारत में बैन होने की वजह के बारे में?

फिल्म 'अबीर गुलाल'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हालिया रिलीज फिल्म 'अबीर गुलाल' है। फवाद खान और वाणी कपूर की इस फिल्म को 12 सितंबर, 2025 को दुनिया भर के 75 देशों में रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म भारत में बैन है। अब कुछ लोगों के मन में ये भी सवाल होगा कि आखिर इस फिल्म को इंडिया में क्यों बैन किया गया है।

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के बाद हुई बैन

दरअसल, फिल्म के भारत में बैन की वजह छोटी नहीं है। जी हां, फिल्म भारत में पहलगाम हमले के बाद से बैन हुई है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। फिल्म में पाक एक्टर फवाद खान लीड रोल में हैं। ऐसे में फवाद की वजह से फिल्म के बैन की मांग उठी और इसे भारत में बैन कर दिया गया।

---विज्ञापन---

पीबीआई ने दावों को किया खारिज

हालांकि, बीच में सुनने में आया था कि इसे इंडिया में रिलीज किया जा रहा है, लेकिन पीबीआई ने साफ कर दिया है कि फिल्म की रिलीज को लेकर किए जा रहे दावे झूठे हैं और इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से ही तमाम पाक स्टार्स को भारत में बैन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- 2 घंटे 10 मिनट की वो महाब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे बनाने में खर्च हुए 15 करोड़, निकली 2025 की सबसे बड़ी हिट


Topics:

---विज्ञापन---