---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

उर्वशी रौतेला को कैसे मिली थी डाकू महाराज? ‘दाबिडी दाबिडी’ कंट्रोवर्सी पर भी दिया रिएक्शन

Urvashi Rautela Interview: उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट में बताया कि नंदामुरी बालकृष्ण के अपोजिट उन्हें ये फिल्म कैसे मिली थी? इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'दाबिडी दाबिडी' की कंट्रोवर्सी पर भी बात की।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 11, 2025 11:51
urvashi rautela talk about on daaku maharaaj controversy dabidi dibidi song
Urvashi Rautela File Photo

Urvashi Rautela Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। खुद एक्ट्रेस का भी मानना है कि अन्य के मुकाबले मीडिया की नजरें उन पर ज्यादा रहती हैं। उर्वशी का नाम किसी न किसी विवाद में भी अक्सर ही शामिल हो जाता है। फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर भी वह काफी चर्चा में रही थीं। दरअसल, इस फिल्म के गाने ‘दाबिडी दाबिडी’ में एक स्टेप को लेकर उर्वशी रौतेला को काफी ट्रोल किया गया था। अब अपने हालिया इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पर बात की। साथ ही बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली थी?

कैसे मिली थी डाकू महाराज?

सिद्धार्थ कानन के साथ पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की। जब उनसे पूछा गया कि नंदामुरी बालकृष्ण के अपोजिट उन्हें ये फिल्म कैसे मिली? इस पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि ‘फिल्म में पुलिस ऑफिसर का जो कैरेक्टर था, उसके लिए मुझे बताया गया था कि उसमें कई सारे एक्शन सीन्स होंगे। मुझे एक्शन सीन्स करने थे और आगे भी यही करना है।’

---विज्ञापन---

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, ‘मुझे फिल्म का ये किरदार काफी मजेदार लगा था। शूटिंग के दौरान नंदामुरी बालकृष्ण के बारे में पता चला कि फिल्म में उनका एंथम भी था। बस किरदार अच्छा था तो मैंने फिल्म के लिए हां कर दी।’

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान पहले होते तो अंग्रेज भाग जाते..’ करण पटेल ने पॉडकास्ट में क्यों कही ये बात?

‘दाबिडी दाबिडी’ कंट्रोवर्सी पर क्या बोलीं उर्वशी?

फिल्म ‘डाकू महाराज’ का गाना ‘दाबिडी दाबिडी’ जब रिलीज हुआ था तब नंदामुरी बालकृष्ण के साथ उनके एक स्टेप को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। एक्ट्रेस को उस स्टेप को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जब उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि क्या उन्हें भी गाने में वो स्टेप अजीब लगा था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब गाना शूट हुआ था तब हमे भी इस बात का एहसास नहीं हुआ था। जब गाना रिलीज हुआ और आलोचनाएं होने लगी थीं, तब हमें लगा कि ऐसा क्यों हो रहा है? बाद में फिर मुझे एहसास हुआ था।’

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, ‘दाबिडी दाबिडी गाने में जो सॉरी बोल है और टच किया गया उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था। ये बहुत अच्छा गाना था। इस गाने से लड़कियां भी रिलेट कर पांएगी।’ गौरतलब है कि जब ‘दाबिडी दाबिडी’ गाना रिलीज हुआ था, तब उर्वशी रौतेला को एक स्टेप के लिए काफी ट्रोल किया गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 11, 2025 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें