मुंबई: बी-टाउन के खूबसूरत चेहरों में से एक उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर ट्रेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत और हसीन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती देखी जाती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय वो अपने और क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिश्ते और उससे होने वाले विवादों को लेकर छाई हुई हैं।
अभीपढ़ें– Maja Maa Screening: मजा मा की स्क्रिनिंग में सितारों का मेला, नोरा-अनन्या के लुक ने जीता फैंस का दिलऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला ने दी जन्मदिन की बधाई
उर्वशी एक बार फिर अपने पंत कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं, वजह है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट। एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कैमरे की ओर देखकर फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे'। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शिमरी रेड ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अभीपढ़ें– Navratri 2022: काजोल के पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचीं जया बच्चन, एक्ट्रेस ने चीखकर कर दी ये डिमांड
एशिया कप में अपनी उपस्थिति से लेकर इंस्टाग्राम पर पंत के लिए सीक्रेट पोस्ट लिखने तक, उर्वशी ने अक्सर क्रिकेटर संग अपने रिश्ते को लेकर संकेत दिया है। हालांकि, पंत ने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया है और कभी भी उर्वशी (Urvashi Rautela wishing Birthday to Rishabh Pant) के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इस बीच आज यानी 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत के जन्मदिन पर भी उर्वशी ने एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है।
पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी