TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

CT scan, पैर में स्टील की रॉड… Urvashi Rautela की मां का क्या हो गया हाल?

Urvashi Rautela Mother Hospitalized: उर्वशी रौतेला की मां का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस की मां की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Urvashi Rautela File Photo
Urvashi Rautela Mother Hospitalized: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को टेंशन में डाल दिया था। उर्वशी रौतेला की मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस ने खुद ही उनकी तस्वीर शेयर कर फैंस को अपडेट दिया था। अब अस्पताल से उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला का वीडियो सामने आया है। इसे देखने के बाद फैंस चौंक सकते हैं। उर्वशी की मां का ऐसा हाल हो गया है कि कोई भी देखकर चिंता में पड़ जाए।

उर्वशी रौतेला की मां का अस्पताल से सामने आया वीडियो

वो अपने पांव पर खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। वीडियो में मीरा रौतेला को व्हीलचेयर पर देखा जा सकता है। उनके लेफ्ट पांव में फ्रैक्चर हुआ है। उर्वशी उन्हें अस्पताल लेकर जाती हुई नजर आ रही हैं। उसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर जाया जा रहा है। फिर वीडियो में मीरा रौतेला का CT scan होते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वो तिरंगे को थामे हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहां, मौजूद स्टाफ की टीम भी उर्वशी रौतेला की मां के साथ फोटो खिंचवा रही हैं। एक नर्स को इस दौरान सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।

कैसी है अब उर्वशी रौतेला की मां की हालत?

उर्वशी रौतेला भी मां को प्यार से गले लगा रही हैं। इसके बाद मीरा रौतेला के पांव पर रखा स्टील रॉड देखकर फैंस को टेंशन हो गई। हालंकि, इस मुश्किल वक्त में उर्वशी हर वक्त अपनी मां के साथ नजर आईं और उनके करीब रहकर उनका हौसला बढ़ाती दिखीं। हालांकि, इस दौरान भी उर्वशी और उनकी मां एकदम सज-धजकर तैयार दिख रही हैं। एक्ट्रेस की मां दर्द में भी मुस्कुरा रही हैं। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और फैंस उन्हें देखकर गेट वेल सून के मैसेज भेज रहे हैं। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन? नाम सुन नहीं होगा विश्वास

वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल

दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। एक शख्स ने लिखा, 'ये इलाज हो रहा है कि फोटोशूट चल रहा है... कोई बताएगा क्या?' एक ने कहा, 'फोटोशूट नहीं रुकना चाहिए।' कोई बोला, 'अस्पताल में भर्ती होकर कितने खुश हैं... कृपया ऐसा न करें...।' तो ज्यादातर लोग उनसे यही सवाल करते हुए नजर आए कि आखिर उन्हें हुआ क्या है?


Topics:

---विज्ञापन---