TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? फ्यूचर को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने क्या दी सलाह?

Urvashi Rautela Video: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एस्ट्रोलॉजर ने उनकी शादी और करियर को लेकर भविष्यवाणी की है। इस पर एक्ट्रेस ने नाराजगी जाहिर की है।

उर्वशी रौतेला। Photo Credit- Instagram
Urvashi Rautela Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपने दम पर नाम कमाया है। वैसे तो एक्ट्रेस को उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बार ट्रोल किया जाता है लेकिन ट्रोलिंग को दरकिनार करते हुए एक्ट्रेस सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रही हैं। इस बीच उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे वह चर्चा में आ गई हैं। वीडियो में एक एस्ट्रोलॉजर ने उर्वशी रौतेला के फ्यूचर को प्रिडिक्ट करते हुए उन्हें अगले साल 2026 तक शादी करने की सलाह दी है।

कैसा होगा उर्वशी रौतेला का फ्यूचर?

उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सिद्धार्थ कानन को एक एस्ट्रोलॉजर से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। जब सिद्धार्थ एस्ट्रोलॉजर से पूछते हैं कि 'उर्वशी रौतेला, उनकी शादी के बारे में क्या है?' इस पर एस्ट्रोलॉजर कहते हैं, 'उर्वशी रौतेला के लिए जो आने वाला साल है, ये मानकर चलिए कि जुलाई, 2026 में उन्हें फिल्में वगैरह मिलनी शुरू हो जाएंगी।'

शादी को लेकर दी सलाह

बातचीत के दौरान एस्ट्रोलॉजर ने उर्वशी रौतेला की शादी को लेकर भी उन्हें सलाह दी। वीडियो में वह कहते हैं कि उर्वशी को एक साल के अंदर शादी कर लेनी चाहिए। इस पर सिद्धार्थ पूछते हैं कि अगर एक साल के अंदर नहीं हुई तो? इस पर एस्ट्रोलॉजर कहते हैं, 'तो फिर बहुत दिक्कत हो जाएगी। लंबा खिंच जाएगा।' वीडियो देखने के लिए करें। यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela और Sonu Sood से ED ने क्यों की पूछताछ, आखिर क्या है पूरा मामला?

एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

उधर, उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने वीडियो के साथ में कैप्शन दिया है, 'मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज शादी वगैरह पर प्रिडिक्ट करना बंद करें।' उर्वशी ने अपने कैप्शन के साथ ही हिंट दे दिया है कि फिलहाल वह अभी शादी करने के मूड में नहीं हैं। शायद उन्हें इस तरह की भविष्यवाणी पर भी विश्वास नहीं है।

डेटिंग रूमर्स को लेकर बटोर रहीं लाइमलाइट

उर्वशी रौतेला इसी महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के टूर पर गई थीं, जहां उन्होंने टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हिस्सा लिया था। उस वक्त एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई थीं। तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उर्वशी रौतेला को प्यार मिल गया है। फिलहाल अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---