मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बीते दिन अपने एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। जहां ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए उर्वशी को करारा जवाब दिया है। तो वहीं, उर्वशी दोबारा पलटवार करती हुई अपने बयान से लोगों को दंग करती नजर आई हैं।
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इतना ही नहीं इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस जंग से मनोरंजन जगत के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया का भी माहौल गर्म हो गया है। उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।’ इतना ही नहीं इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इससे पहले उर्वशी ने हैशटैग लगाते हुए ‘रक्षाबंधन मुबारक हो’ और हैशटैग ‘आरपी छोटू भैया’ भी लिखा है।
औरपढ़िए -Sapna Choudhary ने यूं मनाया रक्षाबंधन, इंटरनेट पर छाया वीडियो
जानकारी के लिए आपको बता दें, उर्वशी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने ‘मिस्टर RP (आरपी)’ के नाम का जिक्र किया था और उनके साथ ब्रेकअप पर कई बातें कहीं। उर्वशी ने अपने बयान में कहा, ‘मैं वाराणसी में शूटिंग कर दिल्ली आई थी, जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई।'
उर्वशी ने आगे जोड़ा,'मिस्टर आरपी आए और वो लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला। मुझे अच्छा नहीं लगा फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि, जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे, फिर हम मिले भी लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं और सबकुछ बिगड़ चुका था।’ उर्वशी के इस इंटरव्यू वीडियो को देखने के बाद ऋषभ पंत ने भी एक पोस्ट लिखा।
ऋषभ ने लिखा कि, ‘कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं। ये देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं। इसी के साथ आगे लिखा, ‘उन्हें मेरी शुभकामनाएं। हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन, हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, दोनों एक साथ रिलेशनशिप में थे और मिलते भी थे लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग-अलग हो गई।
औरपढ़िए -Jasmin Bhasin ने प्यार पर दे दिया ऐसा ज्ञान, दंग रह गए फैंसऔरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें