---विज्ञापन---

Urvashi Dholakia के दिल के हुए टुकड़े, किसके निधन के बाद नहीं रुक रहे एक्ट्रेस के आंसू?

Urvashi Dholakia Mourns Coffee Death: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के घर से एक दुखद खबर आई है। एक्ट्रेस ने घर पर निधन हो गया है, जिसके बाद उर्वशी बेहद मायूस हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुद इस बात की जानकारी दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 16, 2024 13:30
Share :
Urvashi Dholakia Mourns Coffee Death
Urvashi Dholakia Mourns Coffee Death

Urvashi Dholakia Mourns Coffee Death: ‘कसौटी जिंदगी कि’ (Kasautii Zindagi Kay) में कोमोलिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया तो आपको याद ही होंगीं। नेगेटिव किरादर पर घर-घर में मशहूर हुईं इस एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर अब सामने आई है। उर्वशी इस वक्त काफी तकलीफ में हैं। एक्ट्रेस के घर पर मातम पसर गया है। उन्होंने अपने दिल का हाल अब खुद बयां किया है। उर्वशी के घर से निधन की खबर सामने आई है।

उर्वशी ढोलकिया ने दी निधन की खबर

एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को एक दुखद सूचना दी है। उर्वशी ने रिवील किया है कि उनकी लाडली कॉफी ढोलकिया (Coffee Dholakia) अब इस दुनिया में नहीं रही और अब वो इस बात से बेहद दुखी हैं। एक्ट्रेस ने कॉफी की ढेर सारी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कॉफी ढोलकिया कौन है? तो बता दें, कॉफी एक्ट्रेस का पेट डॉग है, जिस पर एक्ट्रेस अपनी जान छिड़कती थीं।

---विज्ञापन---

कॉफी ढोलकिया का हुआ निधन

हालांकि, अब उनकी कॉफी इस दुनिया में नहीं रही। उसकी याद में उर्वशी ने मासूम कॉफी  की कई तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ फोटोज में तो एक्ट्रेस कॉफी के साथ हैंड शेक करती हुई भी नजर आ रही हैं। गणेश पूजा की फोटोज भी एक्ट्रेस ने शेयर की है और इसमें वो अपने दो पेट डॉग्स के साथ पोज दे रही हैं। अब इन पुरानी यादों को शेयर करते हुए उर्वशी ने दिल तोड़ देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: कभी मां नहीं बन सकती Rupali Ganguly? डॉक्टर्स ने दिया था जवाब तो कैसे हुआ चमत्कार?

निधन से टूट गईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कॉफी, तुमने हमें चुना… तुमने हमें निस्सवार्थ प्यार दिया… अब तुम हमें टुकड़ों में छोड़ गए, लेकिन मेरे बेबी मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम जहां भी जाओ, तुम ऐसे ही खुश और जिंदादिल रहो। मेरा दिल इस समय बहुत भारी महसूस हो रहा है और मैं लगातार तुम्हारे प्यार के लिए रो रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि तुम मेरे साथ ही हो। रेस्ट इन पीस मेरी लड़की, #coffeedholakia।’ अब एक्ट्रेस का ये भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस को हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 16, 2024 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें