---विज्ञापन---

Jhalak Dikhla Jaa 10 के रेड कार्पेट पर दिखीं उर्फी जावेद, नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

मुंबई: ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) का जल्द ही आगाज होने जा रहा है। फैंस टेलीविजन स्क्रीन पर अपने पसंदीदा स्टार्स को दूसरों से कम्पीट करता देखने के लिए बेताब हैं। 10वें सीजन में विभिन्न क्षेत्रों के कई लोकप्रिय चेहरे कोरियोग्राफर्स के सपोर्ट के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स का प्रदर्शन करेंगे। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 27, 2022 16:20
Share :

मुंबई: ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) का जल्द ही आगाज होने जा रहा है। फैंस टेलीविजन स्क्रीन पर अपने पसंदीदा स्टार्स को दूसरों से कम्पीट करता देखने के लिए बेताब हैं। 10वें सीजन में विभिन्न क्षेत्रों के कई लोकप्रिय चेहरे कोरियोग्राफर्स के सपोर्ट के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स का प्रदर्शन करेंगे।

अभी पढ़ें Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का नया वीडियो आया सामने, घर में करती दिख रही हैं ये काम

---विज्ञापन---

रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, निया शर्मा, अमृता खानविलकर से लेकर कई अन्य सेलेब्स को बीती रात रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते हुए देखा गया। इस दौरान उर्फी जावेद (Urfi Javed Jhalak Dikhla Jaa 10 red carpet) भी रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में नजर आईं।

हमेशा अतरंगी अवतार में दिखने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed at Jhalak Dikhla Jaa 10) ‘झलक दिखला जा’ के रेड कार्पेट पर शिमरी कटआउट ड्रेस में नजर आईं। उनका लुक वाकई में आश्चर्यजनक लग रहा था। हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) अपने फैशन से सबको चौंकाती दिखीं, उनकी ड्रेस पर लगे कांच ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

अभी पढ़ें Malaika Arora ने सफेद लहंगे में लूटी लाइम लाइट, फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल

बता दें, ‘झलक दिखला जा 10’ पांच साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। शुक्रवार को जज नोरा फतेही, करण जौहर और होस्ट मनीष पॉल रेड कार्पेट पर वॉक करते नजर आए। वहीं उर्फी का वीडियो देख नेटिजेंस की ओर से भी अजीबोगरीब प्रतिक्रिया मिल रही है।

रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, निया शर्मा, अमृता खानविलकर के अलावा नीति टेलर, पारस कलानावत, धीरज धूपर, मिस्टर फैसू, अली असगर, गशमीर महाजानी, जोरावर कालरा सहित अन्य हस्तियां एक-दूसरे को अपने डांस मूव्स से टक्कर देते नजर आएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 27, 2022 11:47 AM
संबंधित खबरें