Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Urfi Javed ने इस बार ऐसा क्या पहन लिया, जो यूजर्स बोले- पहली बार इंसान की बच्ची लग रही हो

Urfi javed: हाल ही में उर्फी को फिर से नए लुक में स्पॉट किया गया। उर्फी का नया लुक देखकर यूजर्स हैरान रह गए और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

instagram
Urfi javed: फैशन दिवा उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक से लोगों को दिमाग हिला देती है। उर्फी कुछ ना कुछ ऐसा पहन ही लेती है, जिससे कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में उर्फी को फिर से नए लुक में स्पॉट किया गया। उर्फी का नया लुक देखकर यूजर्स हैरान रह गए और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अब उर्फी के नए लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- Sexual Harassment और बदले की आग से भरी है Animal, देखकर तालियां बजाने पर हो जाएंगे मजबूर लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

नए लुक में नजर आई Urfi Javed

बता दें कि filmygyan ने हाल ही में उर्फी के नए लुक के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में उर्फी का लुक बेहद शानदार लग रहा है। इस बार उन्होंने लाइट पिंक कलर का सरार सेट पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है। साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा है। [caption id="attachment_465819" align="alignnone" ] instagram[/caption]

सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

वहीं, वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड से आवाज आ रही है कि ये पंजाबी आउटफिट है तो उर्फी कहती हैं कि नहीं ये पंजाबी नहीं ये मुस्लिम सरारा है। जैसे ही वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा कि हे श्रीकृष्ण, जग्गनाथ प्रमानंद, ये क्या हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा कि लगता है पुलिस ने कायदे से समझाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहली बार इंसना की बच्ची लग रही। [caption id="attachment_465824" align="alignnone" ] instagram[/caption]

नए लुक में स्पॉट होती रहती है उर्फी

एक और अन्य यूजर ने लिखा कि शादी से चोरी किया टैंट। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं। बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर नए-नए लुक में स्पॉट होती है। उर्फी के हर लुक पर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते हैं और अपना रिएक्शन देते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---