TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video Viral: फैशन क्वीन Urfi Javed का नया लुक देख यूजर्स बोले- लुक्स लाइक Pink Rose

Urfi Javed: फैशन क्वीन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी पहनावे के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उर्फी का नया लुक आए और वो चर्चा का विषय ना बने या फिर वायरल ना हो ऐसा तो शायद ही कभी हो। हाल ही में भी उर्फी को स्पॉट किया गया। एक बार […]

Urfi Javed
Urfi Javed: फैशन क्वीन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी पहनावे के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उर्फी का नया लुक आए और वो चर्चा का विषय ना बने या फिर वायरल ना हो ऐसा तो शायद ही कभी हो। हाल ही में भी उर्फी को स्पॉट किया गया। एक बार फिर से उर्फी अपने नए लुक में सामने आई है। उर्फी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- Mahatma Gandhi ने अपनी पूरी लाइफ में फर्स्ट और लास्ट टाइम देखी एक फिल्म, उसे भी बीच में छोड़ गए बापू

सोशल मीडिया पर उर्फी का नया वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर उर्फी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। वीडियो के शुरू में देखा जा सकता है कि जैसे ही उर्फी आती है तो वो हल्का-सा लड़खड़ा जाती है और उसके बाद वो खुद वो संभालती नजर आती है। इसके बाद को कैमरे के सामने पोज देते नजर आती है और उसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि भाई वीडियो हो रहा है वीडियो तो इस पर उर्फी कहती है कि ये देखो ये फोन पर लगे हुए है।

पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई उर्फी

वीडियो में उर्फी आगे कहती नजर आती है कि वीडियो के बीच में फोन पे लगे हुए है कोई इज्जत ही नहीं है, कोई शर्म ही नहीं है। इधर दो फोन, इधर दो फोन एई, काम पे है छोटू, क्यों कॉल कर रहे हो, अभी नहीं होगा, काम के बीच में फोन नहीं किया करो, ऐसे नहीं चलेगा और इसके बाद उर्फी कॉल कट कर देती है। वहीं, अगर उर्फी के लुक की बात करें तो इस बार उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थी। साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप लिया था, जो उन पर खूब जच रहा था।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

वहीं, अब उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि रियली लुकिंग लाइक पिंक रोज। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद खूबसूरत। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के इस वीडियो पर कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---