TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Urfi Javed को देख इंसान तो क्या जानवर भी डरकर भागे, आखिर अब ऐसा क्या पहन लिया?

Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आ गया है। अब उन्होंने कुछ ऐसे कपड़े पहने हैं जिसे देखकर यूजर्स तो क्या जानवरों की भी हालत खराब हो गई है।

Image Credit: Instagram
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन फैंस को चौंकाने का काम करती हैं। उनके हर आउटफिट में इतनी इनोवेशन होती जो शायद ही कोई आम इंसान दिखा सकता है। लुक्स के मामले में तो उर्फी बड़े-बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को भी टक्कर दे देती हैं। इसी बीच अब उनका नया अवतार सामने आ गया है। इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा पहना है जिसे देखने के बाद ट्रोलर्स तो क्या जानवरों की भी रूह कांप उठी है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Lookback 2023: इस साल इन सेलेब्स के रिश्ते में आई दरार, आखिर में दम तोड़ गया रिश्ता

उर्फी के पेट से निकला हाथ

दरअसल, कुछ देर पहले उर्फी ने अपनी कुछ नई तस्वीर और वीडियोज अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी हैं। इस बार उनका आउटफिट काफी हटके है। उन्हें देखकर आप भी डर जाएंगे क्योंकि अब उनके पेट में से हाथ निकल आया है। अब उर्फी तीन हाथों के साथ लोगों को चौंकाते हुए नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस अब डिज़ाइनर ने कुछ ऐसे तैयार की है जिसे देखकर यूजर्स भी मज़े लेते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, उर्फी जब ते तीसरा हाथ लेकट अपनी बिल्ली के पास गई तो वो भी डर कर उनसे दूर भागने लगी।

देख यूजर्स भी हैरान

अब उनका ये अजीबो-गरीब लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के मज़ेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने अब उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'वो सब ठीक है लेकिन मुझे सस्ती कटप्पा जेसी वाइब क्यू आ रही है मैम तुमसे।' तो किस ने सवाल किया, 'तुम अभी तक जिंदा हो?' तो उनका लुक देख एक यूजर बोला, 'मेरे पास कोई शब्द नहीं है मुझे माफ करो।' किसी ने उन्हें 'धरती का सबसे अजीब प्राणी' बताया। वहीं, किस ने लिखा, 'अरे इसके तो पेट में भी हाथ है।'

उर्फी हुईं ट्रोल

इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, 'ये कितना डरना लग रहा है वेसे। हेलोवीन निकल चुका है नहीं तो बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड देता।' एक ने तो उर्फी को 'एब्नार्मल' तक कह दिया। तो कोई बोला, 'इसको पागल खाना भेजो यार।' एक ट्रोलर ने लिखा, 'ये कौन-सा तारीका है भीख मांगने का!' एक शख्स ने कमेंट किया, 'भीख मांगने के लिए ये हाथ बहुत काम आएगा।' वहीं, एक यूजर ने बिल्ली को देख कहा, 'बिल्ली की हालत खराब।'


Topics:

---विज्ञापन---