TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

बेबी डॉल स्कर्ट में दिखा Urfi Javed का बोल्ड अवतार, यूजर्स भी बोले ‘डॉल को भी नहीं छोड़ा’

Urfi Javed Doll Dress Viral Video: उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आ गया है। इस बार उन्होंने बार्बी डॉल के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

उर्फी जावेद का नया वीडियो वायरल
Urfi Javed Doll Dress Viral Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी कपड़ों से किसी का भी ध्यान भंग कर सकती हैं। बीते दिन वो अपनी ड्रेस में तकिया लगाकर आ गई थीं। उनका ये वीडियो देखकर हर कोई चौंक उठा था। जिस तरह से उर्फी ने अपनी ड्रेस डिजाइन की वो वाकई हैरान कर देने वाला है। हर दिन इतने इंटरेस्टिंग और हटके आईडिया लेकर आना भी वाकई बड़ा मुश्किल काम है जो उर्फी बड़ी आसानी से कर लेती हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं और एक नया कारनामा कर दिखाया। उर्फी जावेद का अब एक नया वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जिसके बाद हर कोई हंसता हुआ दिख रहा है। यह भी पढ़ें: ‘इसको करंट के झटके दो’, ट्रोल हो रहीं Urfi Javed का नया अवतार देख उड़ जाएगी आपकी भी नींद

उर्फी ने किया बार्बी एक्सपेरिमेंट

बता दें, इस बार उर्फी ने हॉट और क्यूट का कॉम्बो टॉय किया है। वो अपने लेटेस्ट आउटफिट में जितनी क्यूट लग रही हैं उतनी ही हॉट भी दिखाई दे रही हैं। इस बार उनका आउटफिट बार्बी डॉल थीम से इंस्पायर्ड है। लेकिन ये सुनकर आपको अगर ऐसा लग रहा है कि वो कोई पिंक ड्रेस पहनकर आ गई हैं या फिर कोई शाइनी ड्रेस के साथ लाउड मेकअप कर वीडियो बना रही हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है। उनकी बार्बी थीम का मतलब पिंक नहीं बल्कि पूरी की पूरी बार्बी है। यानी इस बार अपनी बॉडी पर कपड़ों को छोड़ उर्फी जावेद बार्बी डॉल लपेटकर आ गई हैं। उनका सामने आया नया वीडियो आप देख सकते हैं कि कितना अतरंगी है। यहां देखें वीडियो:

वायरल हुआ वायरल

अब उर्फी जावेद ने कई सारी बार्बी डॉल इकट्ठा कर उससे अपनी स्कर्ट बना दी है। स्कर्ट की जगह उर्फी जावेद अपनी बॉडी पर बार्बी पहनकर आ गई हैं। लोग ये देखकर हैरान हैं कि उर्फी ने अपने कपड़ों के लिए तो बार्बी का इस्तिमाल कर दिया लेकिन उसी बार्बी के कपड़े उतार दिए। अब ये देखकर हर कोई हंस रहा है और ये कहता नजर आ रहा है कि उर्फी तो आखिर उर्फी है। वहीं, उनका टॉप भी बेहद हॉट है। अपने बालों को कर्ल कर उन्होंने पोनीटेल बनाई हुई है जो काफी क्यूट लग रही है। अब जिस तरह से उर्फी ने इन सभी डॉल्स के कपड़ें उतारकर इन्हें उल्टा टांगा है इसे देखकर कुछ लोगों को अघोरियों का लुक भी याद आ रहा है जो अक्सर हड्डियां टांगे हुए नजर आते हैं। चलिए जानते हैं अब उर्फी जावेद के इस नए एक्सपेरिमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है।

लोगों के सामने आए रिएक्शन

एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'गुड़िया के कपड़े भी उतार दिए इसने। ये नहीं सुधरेगी।' एक बोला, 'छोटे बच्चों के खिलौने तो छोड़ दो उर्फी मैडम।' एक ने सवाल किया, 'कितनी भूतनियां कैद कर ली बेबी।' एक ट्रोलर बोला, 'गुड़िया को भी नहीं छोड़ा... वाह... उर्फी जी महान हो आप...।' किसी ने लिखा, 'मेरा मतलब अच्छा है लेकिन बार्बी को कपड़े क्यों उतारे?' एक ने उर्फी की तारीफ करते हुए उन्हें ही डॉल बता दिया। तो एक शख्स बोला, 'उल्टा क्यों लटका दिया, इनको भी सीधा रखते।' तो किसी ने इस आउटफिट को नाम देते हुए कमेंट किया, 'बेबी डॉल स्कर्ट।' एक कमेंट आया, 'डॉल्स के भी कपड़े नहीं छोड़े इसने।' किसी ने लिखा, 'गुड़ियों को भी एक्सपोज कर दिया खुद के साथ।' एक यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आपकी अवार्ड मिलना चाहिए... लेकिन पता नहीं कौन सा।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.