Urfi Javed New Look Revealed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) इकलौती ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम बिना किसी शो में नजर आए भी चर्चाओं में बना रहता है। कोई ऐसा दिन नहीं गुज़रता जब उर्फी के चर्चे न हों। सोशल मीडिया पर लोग उनके अकाउंट पर नज़रें गड़ाए बैठे रहते हैं। जैसे ही एक्ट्रेस का कोई पोस्ट सामने आता है इंटरनेट पर तूफान आ जाता है। अब उर्फी की एक नई तस्वीर सामने आ गई है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं। दरअसल, उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उनका हर लुक सामने आते ही वायरल हो जाता है और फिर लोगों का जो रिएक्शन सामने आता है वो एपिक होता है।
यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में हैं Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala? सोशल मीडिया पर फैंस ने पकड़ ली इनकी ये चोरी
---विज्ञापन---
हर दिन बढ़ रही उर्फी की बोल्डनेस
कोई उर्फी के कपड़ों की तारीफों में कसीदे पढ़ता है तो कोई उनपर गालियों की बरसात कर देता है। लेकिन उर्फी को चाहे तारीफें मिले या ट्रोलिंग उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उर्फी जावेद को जो पहनना है वो वही पहनेंगी। ऐसे में वो अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते रहती हैं। कभी उनके कपड़े लोगों को इम्प्रेस कर जाते हैं तो वहीं कई बार तो खुद एक्ट्रेस OOPS मोमेंट्स का शिकार हो जाती हैं। वहीं, हर गुजरते दीन के साथ उर्फी जावेद और भी ज्यादा बोल्ड होते जा रही हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पर इसका सबूत भी मिला।
---विज्ञापन---
पूरे कपड़े पहनने में भी है ट्विस्ट
दरअसल, अब उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर जारी कर दी है। इस बार उन्होंने जो करतब करके दिखाया है उसके बाद आप भी उनसे अपनी नजरें नहीं फेर पाएंगे। अब उर्फी सिर से पांव तक पूरी तरह से ढकी नजर आ रही हैं। लेकिन बॉडी को पूरी तरह से कवर करने के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स का पूरा ध्यान अपनी और खींच लिया है। वैसे तो उर्फी जावेद की USP है कम कपड़े पहनकर अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना। ऐसे में वो खुद को पूरी तरह से कवर कैसे कर सकती हैं। अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो बता दें इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है।
हाथों से ढके प्राइवेट पार्ट्स
दरअसल, अब जो उर्फी की नए लुक में तस्वीर सामने आई है उसमें वो भले ही खुद को पूरी तरह से ढके हुए हैं लेकिन फिर भी उनकी बॉडी आर-पार नजर आ रही है। क्योंकि, उर्फी ने अब एक नेट की मदद से अपना नया लुक तैयार किया है। जालीदार चुन्नी के साथ अपने बदन को ढके उर्फी जावेद अब पोज करते नजर आ रही हैं। लेकिन इस दौरान अपनी ब्रेस्ट को छिपाने के लिए उन्होंने अपने हाथों का सहारा लिया है। देखने में तो उनका ये अंदाज काफी बोल्ड लग रहा है। खूबसूरत मेकअप ने उनकी इस तस्वीर में जान फूक दी है। मगर फिर भी लोगों को उनकी ये बोल्डनेस अब रास नहीं आ रही।