Urfi Javed Banana Dress Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। अब उर्फी का नया लुक सामने आ गया है। खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट लुक में एक वीडियो ड्राप कर दी है। अब वीडियो सामने आते ही वायरल हो गई और जिसने भी इसे देखा उसके होश उड़ गए। कभी रस्सी, कभी फूलों तो कभी कतरन से अपनी ड्रेस तैयार करने वाली उर्फी ने अब एक फल से अपनी नई ड्रेस तैयार की है। उर्फी जावेद अब केले के छिलके पहने हुए दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें: सिनेमा जगत के चर्चित अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
उर्फी का वीडियो
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लेटे-लेटे वीडियो बनवा रही हैं और केले का लुफ्त उठाते हुए नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ब्रैस्ट पर केले के छिलके रखकर इसे टॉप की तरह इस्तेमाल किया है। अब केले खाकर और उसके छिलके अपनी ब्रैस्ट पर फूलों की तरह चिपकार उर्फी सभी को दंग करने में कामयाब हो गई। ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया यूज़र्स की अटेंशन ग्रैब करता हुआ दिखाई दे रहा है।
फैंस का रिएक्शन
साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। ऐसे में उर्फी जावेद की ऑनलाइन ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। एक-एक कर सभी लोग अब उर्फी को इंस्टाग्राम पर गलियां दे रहे हैं और उनका मज़ाक बना रहे हैं। अब इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा, ‘इस ससुरी का फैशन देखकर मिया खलीफा भी शर्मा जाएगी।’ तो कोई बोला, ‘है ही कहां दीदी आपका जो छिपा रही हो।’ किसी ने चेतावनी देते हुए लिखा, ‘बकरियों से सावधान।’
ट्रोलर्स ने पार की हदें
इसके अलावा एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘वाह दीदी वाह बन्दर भी लटका लो दोनों तरफ।’ एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘बनाना गरीबों में बाटों।’ एक ट्रोलर ने सभी हदें पार दी। उसने उर्फी की इस वीडियो पर घटिया कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाओ बस ऐसे चेरी हो जाए जिंदगी सफल हो।’ अब जहां कुछ लोग उर्फी के ऑउटफिट को देखने के लिए बेताब हैं तो दूसरी तरफ लोग सिर्फ कमैंट्स पढ़ने के लिए बेकरार नज़र आ रहे हैं।