Urfi Javed का Instagram जल्द होने वाला है बंद, फैशन दीवा ने की नए अकाउंट को फॉलो करने की रिक्वेस्ट
instagram
Urfi Javed: अक्सर अपने फैशन से लोगों का दिमाग हिलाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। उर्फी हमेशा कुछ ना कुछ नया कारनामा करती रहती हैं, जिसके वजह से वो इंटरनेट पर छाई रहती है।
अब उर्फी ने कहा है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्द बंद होने वाला है और आप मेरा नया अकाउंट फॉलो कर लें। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा... आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस से छूटने लगी Animal की पकड़, तो Sam Bahadur की कमाई में आया उछाल
[caption id="attachment_493145" align="alignnone" ] instagram[/caption]
क्या बंद हो जाएगा Urfi Javed का Instagram?
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। फैशन दीवा ने इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है एन अनएक्सपेक्टेड एरर। इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि मेरे अकाउंट में एक बड़ा गिल्च है। मेटा इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हो सकता है कि जल्द ही मेरा अकाउंट बंद हो जाए। इसलिए मैं यहां बचे अपने टाइम को एंजॉय कर रही हूं।
उर्फी ने की नए अकाउंट को फॉलो करने की रिक्वेस्ट
इतना ही नहीं बल्कि उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक पेट के साथ अपनी फोटो शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि @uorfi_ ये अकाउंट फॉलो कर लो गाइज। वहीं, उर्फी ने आज भी अपने नए लुक की फोटो शेयर की है, जो हर बार की तरह इस बार भी अलग है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि जल्द ही अपना अकाउंट डिलीट कर दूंगी।
[caption id="attachment_493147" align="alignnone" ] instagram[/caption]
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
उर्फी के नए पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि धरती का सबसे अजीब प्राणी। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर किसी मैगजीन का फ्रंट कवर फोटो होना चाहिए,,, Fireeeee। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के पोस्ट पर कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.