TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Urfi Javed ने फिर दिखाया अपना टेलेंट, सिगरेट के बड्स बटोर बना दी यूनिक ड्रेस

Uorfi Javed: उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा नया कर देती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है।

Uorfi Javed
Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन से लोगों का दिमाग हिला देती है। फैशन के नाम पर उर्फी किसी भी चीज को अपना लेती है और उसमें नजर आ जाती है। उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा नया कर देती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- पंजाब के स्टार सिंगर का कनाडा टूर रद्द, प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान

उर्फी जावेद ने खुद शेयर किया वीडियो

दरअसल, उर्फी जावेद ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ड्रेस फ्राम (सिगरेट का सिंबल) मॉय हैंडस वर स्मैलिंग लाइक सिगरेट फॉर सो मेनी डेज आफ्टर दिश। एक बार फिर से उर्फी जावेद ने अपने नए फैशन से लोगों को दिमाग हिला दिया है।

सिगरेट के बड्स किए इकट्ठा

जी हां, सोशल मीडिया वायरल हो रहे उर्फी के लेटेस्ट वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी सड़क पर से सिगरेट के बड्स को इकट्ठा करती दिख रही है। इसके बाद वो इन सब बड्स को एक जगह बैठकर जोड़ने लगती है और फिर इसके बाद वो इससे एक बनी एक ड्रेस पहनकर सामने आ जाती है, जिसे देखकर हर कोई दैरान रह जाएगा।

यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ड्रेस में उर्फी बेहद क्लासी और खूबसूरत लग रही है। वहीं, अगर उर्फी का वीडियो हो और यूजर्स इस पर अपनी रॉय ना दे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उर्फी के वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस कमेंट करते हुए लिखा कि ये बहुत सुंदर लग रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ भी बोलो टेलेंट तो है। तीसरे यूजर ने लिखा कि यूनिक और आर्टिस्टिक। एक और यूजर ने लिखा ये बेहद खास है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---