TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘नहीं बनना कूल गैंग का पार्ट…’, ‘The Traitors’ में झगड़े के बाद Uorfi Javed ने Apoorva Mukhija को कहा ‘मैनरलेस’

अपूर्वा मुखीजा और ऊर्फी जावेद की शुरुआत में "सिस्टर कोड" को लेकर अच्छी दोस्ती हुई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच तेज बहस हो गई, जिससे उनकी दोस्ती खराब हो गई।

Photo Credit- Instagram
रियलिटी शो द ट्रेटर्स में अभी कुछ ही एपिसोड आए हैं और अब से ही काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की शुरुआत में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब दोनों के बीच लड़ाई हो गई है। ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक इमोशनल पल में अपूर्वा ने उर्फी से थोड़ी दूरी चाही, लेकिन उर्फी ने इसे दिल पर ले लिया।

क्या है मामला?

शो की शुरुआत में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा ने आपस में "सिस्टर कोड" यानी बहनों जैसा रिश्ता रखने का वादा किया था, लेकिन फिर एक बहस के बाद सब बदल गया। इस झगड़े का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अपूर्वा अपनी मां को याद करके रोने लगती हैं। उर्फी उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ, लेकिन अपूर्वा गुस्से में कहती हैं कि उन्हें अकेला छोड़ा जाए। ये बात उर्फी को बुरी लगती है और बाद में वह जन्नत जुबैर और बाकी लोगों से कहती हैं, "मुझे ऐसे बात करने वाले लोग पसंद नहीं हैं। वो मेरे लेवल की नहीं है।" अपूर्वा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उर्फी को मानना पड़ेगा, हम एक जैसे नहीं हैं।" इसके जवाब में उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपूर्वा को “मैनरलेस” कहा। उन्होंने लिखा, "हम एक जैसे नहीं हैं क्योंकि मैं उसकी तरह बदतमीज नहीं हूं। अगर बदतमीज होना ही कूल होने की पहचान है, तो मैं उस गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहती।" शो में उर्फी ने और भी बातें कही। उन्होंने कहा, "मिशन के बाद वो परेशान थी, तो मैंने पूछा क्या हुआ। वो चिढ़ गई। फिर मैंने कहा, अगर तुम हर छोटी बात पर चिढ़ती हो तो मैं तुम्हारी दोस्त नहीं बन सकती और उसने जवाब दिया कि हर बात तुम्हारे बारे में नहीं होती। फिर मैंने कहा, मैं एक लेवल पर हूं और मुझे पसंद नहीं कि लोग मुझसे ऐसे बात करें। उसे मेरी इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि वो मेरी जूनियर है।"

शो "द ट्रेटर्स" के बारे में

यह शो हॉलैंड के एक पॉपुलर रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इसमें उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखीजा, अंशुला कपूर और रफ्तार जैसे 20 लोग हिस्सा ले रहे हैं। ये कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप्स में बंटे हैं-  ट्रेटर्स यानी जो गेम में धोखा देते हैं और फेथफुल यानी जो सच्चे हैं। यह शो मर्डर मिस्ट्री और गेम के ट्विस्ट्स से भरा है। शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर लॉन्च हुआ था। पहले ही हफ्ते में अपूर्वा ने राज कुंद्रा को ट्रेटर के रूप में पहचान लिया और वो शो से बाहर हो गए। ये भी पढ़ें- ‘मीम्स मुझे डिफाइन नहीं करते…’, वजन बढ़ने पर ट्रोल करने वालों को बिपाशा बसु का करारा जवाब  


Topics:

---विज्ञापन---