IIFA 2025 Urfi Javed Controversy: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2025 का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है और हर तरफ ग्लैमर का जलवा बिखर रहा है। शाहरुख खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारे इस इवेंट में अपने स्टाइल और अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद भी इस बार आईफा के ग्रीन कारपेट पर नजर आईं। लेकिन इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैपराजी को अपनी हाई हील्स दिखाकर चेतावनी तक दे डाली। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उर्फी को गुस्सा आ गया।
ग्रीन कारपेट पर छाई उर्फी जावेद
उर्फी जावेद हमेशा अपने अलग और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने आईफा के ग्रीन कारपेट पर अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा। ब्लैक कलर की ड्रेस में उर्फी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं और पैपराजी भी उनकी तस्वीरें लेने में जुटे थे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे माहौल बदल गया।
---विज्ञापन---
पैपराजी के कमेंट से गुस्साई उर्फी
जैसे ही उर्फी ने ग्रीन कारपेट पर एंट्री ली, एक पैपराजी ने उनके आउटफिट पर कमेंट कर दिया, जिससे उर्फी का पारा चढ़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पैपराजी ने मजाक में उन्हें चमगादड़ बुला दिया, जो उर्फी को बिल्कुल पसंद नहीं आया। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब बार-बार कमेंट किए जाने लगे, तो उर्फी भड़क गईं।
---विज्ञापन---
हील्स दिखाकर दी चेतावनी
गुस्से में उर्फी जावेद ने कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो इस तरह के कमेंट्स बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। इसके बाद उन्होंने अपनी हाई हील्स दिखाते हुए पैपराजी से कहा, 'तुमको तो…!' हालांकि, वो पूरी बात नहीं कह पाईं और फिर खुद को शांत करते हुए पोज देने लगीं। लेकिन पैपराजी ने दोबारा मजाक में कहा, 'उड़ जाओ उड़ जाओ…'। ये सुनकर उर्फी ने फिर से अपनी हील्स की ओर इशारा किया और कहा, 'बस निकलने ही वाली है!'
उर्फी का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उर्फी के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे एक हल्का-फुल्का मजाक मान रहे हैं। वहीं उर्फी के समर्थकों का कहना है कि किसी भी महिला के पहनावे पर इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर से धोखाधड़ी करने वाला हुआ गिरफ्तार, म्यूजिक प्रोड्यूसर पर एक्शन