Umair Sandhu on Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत पर मिस्ट्री बनी हुई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या सच है, लेकिन कुछ सामने नहीं आ पा रहा है। ऐसे में अब फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि पूनम पांडे जिंदा है और ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
यह भी पढ़ें- अगर Poonam Pandey की बहन ने दी निधन की खबर, तो फिर क्यों बंद किया फोन? क्या है सच?
[caption id="attachment_566322" align="alignnone" ] Umair Sandhu का बड़ा दावा।[/caption]
उमैर संधु ने एक्स पर किया पोस्ट
फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने अपने एक्स पर एक पोस्ट करके सबको चौंका दिया है। उमैर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने पूनम की कजिन से बात की है और वो जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एन्जॉय कर रही है। ये पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है। जैसे ही उमैर का ये पोस्ट सामने आया, तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। सब लोग कशमकश में है कि आखिर चल क्या रहा है? हालांकि उमैर ने बीते दिन एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पूनम की फोटोज शेयर की थी और लिखा था कि रेस्ट इन पीस #Poonam Pandey हम आपको बहुत मिस करेंगे।
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
वहीं, उमैर के इस पोस्ट पर नेटिजंस ने भी रिएक्शन की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही सस्ता पब्लिसिटी स्टंट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि पूनम का निधन हो गया है और ये सच है, उनकी बॉडी कानपुर में है। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या आपको विश्वास है। चौथे यूजर ने लिखा कि ऐसा करके वो क्या हासिल करना चाहती है? अगर वो मरी नहीं है, तो उसे अरेस्ट कर लेना चाहिए। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
[caption id="attachment_566325" align="alignnone" ] लोगों के कमेंट्स[/caption]
क्या है असली सच?
बता दें कि पूनम पांडे के निधन की खबर बीती सुबह आई थी। पूनम के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर पूनम की मौत की वजह बताई गई। हालांकि अब इस मामले पर तरह-तरह की बाते सामने आ रही है। हर कोई सच जानना चाहता है, लेकिन अभी इस मामले पर कोई भी आधिकारी पुष्टि सामने नहीं आई है।