TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Udit Narayan की हरकत ने इन फीमेल सिंगर्स को भी किया असहज, Kiss Controversy के बाद पुराना वीडियो वायरल

Udit Narayan Kiss Controversy: हाल ही में दिग्गज सिंगर उदित नारायण के फैन को किस करने के वीाडियो ने काफी सुर्खियां बटोरीं। अब उदित के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो फीमेल सिंगर्स को भी किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Udit Narayan
Udit Narayan Kiss Controversy: संगीत जगत के मशहूर गायकों में से एक उदित नारायण इन दिनों एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में वो अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसके बाद से उदित नारायण को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब उदित के कुछ पुराने वीडियोज भी तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें वो फीमेल सिंगर्स को भी असहज फील कराते हुए नजर आ रहे हैं।

उदित ने फैन को कर लिया किस

दरअसल ये वीडियो उस वक्त का है जब उदित नारायण अपने फेमस गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे। इस परफॉर्मेंस के दौरान एक फीमेल फैन स्टेज पर आई और जैसे ही उन्होंने परफॉर्मेंस खत्म की, उदित नारायण ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसे लिप टू लिप किस कर लिया। सिंगर की इस हरकत ने दर्शकों को हैरान कर दिया और इसके बाद सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। वायरल वीडियो के बाद कई यूजर्स ने उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया और उनकी आलोचना की। हालांकि उदित नारायण ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने अफसोस जताए बिना अपनी इस हरकत को नॉर्मल ठहराया।

श्रेया-अल्का के साथ भी वीडियो वायरल

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब उदित नारायण ने स्टेज पर ऐसी कुछ हरकत की है। इससे पहले भी वो अपनी परफॉर्मेंस के दौरान श्रेया घोषाल और अल्का याग्निक जैसे दिग्गज फीमेल सिंगर्स को सरेआम किस कर चुके हैं। ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो श्रेया घोषाल को अवॉर्ड लेते वक्त और अल्का याग्निक को शो के दौरान किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों सिंगर्स ने ही उदित की इस हरकत पर हैरानी भरा एक्सप्रेशन दिया और असहज फील किया। हालांकि सिंगर्स ने ज्यादा इसे दिखाया नहीं क्योंकि लाइव शो चल रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वायरल वीडियो के बाद जहां कुछ लोग इस पर हंसी मजाक कर रहे हैं, वहीं बहुत से यूजर्स ने उदित नारायण की आलोचना की है। एक यूजर ने तो उन्हें 'उदित हाशमी' तक करार दे दिया, जो कि इमरान हाशमी के किस सीन को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी थी। कुछ ने तो ये भी कहा कि वो जानबूझकर ऐसे वीडियो वायरल कर रहे हैं ताकि वो ट्रेंड में बने रहें। हालांकि उदित नारायण का कहना है कि वो ऐसे विवादों से घबराने वाले नहीं हैं। उनका मानना है कि इस तरह के हंगामे के बावजूद वो अपनी कला और शो की पूरी तरह से सराहना करते हैं। यह भी पढ़ें: Samay Raina के शो की कंटेस्टेंट के खिलाफ हुई FIR, अरुणाचल के लोगों पर की थी विवादित टिप्पणी


Topics:

---विज्ञापन---