TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे 5 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, कोई हुआ बदनाम तो किसी के रिश्ते पर लगा दाग

Bollywood Kissing Controversies: बॉलीवुड की कई ऐसी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सीज हैं, जिन्होंने सेलिब्रिटीज के करियर पर दाग लगाया है। उदित नारायण से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इस लिस्ट में कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

Bollywood Kissing Controversies file photo
Bollywood Kissing Controversies: बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए भी जाना जाता है। आए दिन या तो सेलेब्स के साथ कुछ गड़बड़ हो जाती है, या तो कभी वो कुछ ऐसा कर देते हैं कि बवाल खड़ा हो जाता है। बॉलीवुड में किसिंग कॉन्ट्रोवर्सीज भी अक्सर खूब सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा विवाद हुआ था कि हर कोई पुराने किसिंग स्कैंडल्स याद करने पर मजबूर हो गया। एक किस ने पुराने किसिंग स्कैंडल्स को फिर से जिंदा कर दिया है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के सबसे विवादित 5 किस, जिसके बाद तहलका मच गया था।

Udit Narayan

उदित नारायण ने 69 साल की उम्र में वो काम कर दिया है, जिसके बाद उनकी सालों की इज्जत एक झटके में बर्बाद हो गई। अपने शो में उन्होंने फीमेल फैन को अचानक जिस तरह से किस किया, उसके बाद तो इंटरनेट भी हिल गया। कोई भी अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पाया कि जिस उदित नारायण को लोग आइडियल मानते हैं, वो भी खुलेआम किसी महिला को इस तरह से किस कर सकते हैं। उनकी इस अश्लील हरकत के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। [caption id="attachment_1066694" align="aligncenter" ] Mika Singh[/caption]

Mika Singh

मीका सिंह ने 2006 में अपनी बर्थडे पार्टी में एक ऐसा कांड किया था, जिसे आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं। मीका सिंह ने पार्टी में जबरन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को किस कर डाला था। इस लिपलॉक के बाद राखी ने मीका सिंह पर केस ठोक दिया था। कई साल तक ये केस चलता रहा और आखिर में साल 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था। [caption id="attachment_1066687" align="aligncenter" ] Shilpa Shetty[/caption]

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी को एक इवेंट में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। साल 2007 में शिल्पा शेट्टी को हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर (Richard Gere) ने सबके सामने किस कर डाला है। एक्ट्रेस न सिर्फ चौंक गई थीं, बल्कि ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

Mahesh Bhatt

महेश भट्ट की किसिंग कंट्रोवर्सी कौन भूल सकता है? डायरेक्टर ने अपनी ही बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) संग लिपलॉक कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। आज तक लोग इस बाप-बेटी के रिश्ते पर कीचड़ उछालते हैं। 'बिग बॉस' में जब पूजा भट्ट कंटेस्टेंट बनकर आई थीं, तब भी उन्होंने इस किसिंग कंट्रोवर्सी का जिक्र किया था। यह भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur को Kiss करने के लिए टूट पड़ी फीमेल फैन, अनकंफर्टेबल हुए एक्टर' [caption id="attachment_1066696" align="aligncenter" ] Ranbir Kapoor[/caption]

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक अवॉर्ड शो के दौरान क्लिप वायरल हुआ था। इस दौरान ये दोनों बात करते हुए मुड़े तो गलती से इनका किस हो गया था। ये इनकी शादी से पहले का किस्सा है। इस एक्सीडेंटल किस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।


Topics:

---विज्ञापन---