---विज्ञापन---

Twinkle Khanna ने जब मांगा अपने एडल्ट बेटे से उसका पासवर्ड, Aarav का जवाब सुन हक्की-बक्की रह गईं एक्ट्रेस

Twinkle Khanna Asked Son Aarav Password: ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है। एक्ट्रेस अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। कई सेलेब्स इस ये एक्सेप्ट कर चुके हैं कि ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर वाकई कमाल […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 1, 2023 18:10
Share :
Twinkle Khanna Asked Son Aarav Password
Image Credit: Google

Twinkle Khanna Asked Son Aarav Password: ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है। एक्ट्रेस अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। कई सेलेब्स इस ये एक्सेप्ट कर चुके हैं कि ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर वाकई कमाल है। एक्ट्रेस अपनी इन खूबियों के अलावा अपने बच्चों के साथ एक बेहद फ्रेंडली कोर्डिनेशन रखने के लिए भी मशहूर हैं। बेटे आरव (Aarav Kumar) के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ हुआ उनका मजेदार किस्सा शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan और Shahid Kapoor संग फिल्में करने के बाद बेरोजगार हुई एक्ट्रेस; काम तो दूर, नहीं मिला ऑडिशन देने तक का मौका

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने अपने हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट से कांटेक्ट किया और पूछा कि 21 साल के आरव और 11 साल की नितारा कितनी बार डॉक्टर से मिलने आए हैं। तो उस एजेंट ने एक्ट्रेस से कहा कि वो नितारा के बारे में बता सकते हैं क्योंकि वो अभी तक माइनर है, लेकिन आरव के बारे में नहीं बताएंगे क्योंकि वो एडल्ट है और उसके पास राइट टू प्राइवेसी है। जिसके बाद ट्विंकल को ये जरा भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने तुरंत अपने बेटे को फोन लगाया और आरव से उसके अकाउंट का पासवर्ड पूछा।

पासवर्ड मांगने पर मिला ये जवाब

मगर अपनी मां के इस सवाल पर आरव ने जो जवाब दिया उसके बाद एक्ट्रेस का दिल टूट गया। आरव ने कहा, ‘मोम, मैंने पूरे साल में सिर्फ 4 बार विजिट की है और आप ये जानती हैं क्योंकि आप हर बार मेरे साथ आने की जिद करती थी! मुझे आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी, लेकिन मैं आपको अपना पासवर्ड नहीं दूंगा। मैं 21 साल का हूं, 12 साल का नहीं। मैं अपनी चीजें खुद संभाल सकता हूं।’

एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

आरव के इस रूखे जवाब के बाद ट्विंकल को काफी दुख हुआ। उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके और आरव के बीच बिजली की तार पड़ गई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस इस पर इतनी इमोशनल हो गईं कि उन्होंने एक डायरी में जरूरत न होने पर बच्चों द्वारा मां को त्याग दिए जाने पर भी लिखा। बाद में ट्विंकल ने इसे लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भी बात की और फिर एक्टर ने कहा, ‘जब हमारी बेटी अभी भी यहां है, तो तुम खाली घोंसले के बारे में क्या दुख मना रही हो और वैसे भी तुम हमेशा काम में बिजी रहती हो।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 01, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें