---विज्ञापन---

Anupamaa 13 October Episode Update: काव्या पर छाएंगे संकट के बादल, क्या वनराज खो देगा अपना दूसरा बच्चा?

Anupamaa 13 October Episode Update: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में आज रात आपको देखने को मिलेगा कि कैसे अनुपमा और पूरा शाह परिवार समर के कातिल और उसके पिता को अपने घर में बाहर निकालेगा। जलील होने के बाद सुरेश उन्हें जानलेवा धमकी देगा।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 13, 2023 11:00
Share :
Anupamaa 13 October Episode Update
Image Credit: Google

Anupamaa 13 October Episode Update: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में आज रात आपको देखने को मिलेगा कि कैसे अनुपमा और पूरा शाह परिवार समर के कातिल और उसके पिता को अपने घर में बाहर निकालेगा। जलील होने के बाद सुरेश उन्हें जानलेवा धमकी देगा। जिसके बाद बापूजी उसको कड़ा जवाब देते हुए नज़र आएंगे। वो बताएगा कि ये परिवार उनकी कमज़ोरी नहीं बल्कि एक-दूसरे की ताकत है। फिर पूरा परिवार अपनी एकता दिखाते हुए सुरेश और सोनू को बाहर निकाल देगा। लेकिन सुरेश का गुस्सा इसके बाद भड़कने वाला है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘फुकरे 3’ का जलवा बरकरार, हफ्ते भर में थमती जा रही ‘मिशन रानीगंज’ की रफ्तार

---विज्ञापन---

पाखी को मिलेगा पार्सल

दूसरी तरफ पाखी को एक पार्सल मिलेगा जिसे देखकर वो इमोशनल हो जाएगी क्योंकि उसमे इन तीनों भाई-बहन की फोटो होगी। जब पाखी रोएगी तो रोमिल और अधिक उसे संभालते दिखाई देंगे। इसी बीच वहां अनुज की एंट्री होगी और पाखी उससे काफी रुखा बर्ताव करेगी। इतना ही नहीं वो अनुज को अपने भाई की मौत का दोषी ठहराएगी। हालांकि,अधिक-अनुज से इस बात पर माफी मांगेगा। बाद में पुलिस स्टेशन का शॉट दिखाया जाएगा जहां पुलिस वनराज और अनुपमा को बताएगी कि उन्हें सबूत नहीं मिले जिसकी वजह से उन्हें सोनू को छोड़ना पड़ा। लेकिन पुलिस उन्हें आश्वासन देगी कि केस चल रहा है और जांच-पड़ताल जारी है।

काव्या की जान को खतरा

इसके बाद ये दोनों पुलिस स्टेशन से वापस लौट जाएंगे। फिर काव्या को दिखाया जाएगा जो एक ऑटो रिक्शा में फंसने वाली है। जिस ऑटो में वो है वो रिक्शा वाला काफी तेजी से ऑटो चलाएगा और उसे गलत रास्ता पर ले जाएगा। इसी बीच काव्या का फोन भी उसके हाथ से बाहर गिर जाएगा। वो रिक्शा वाले को कहती रहेगी कि धीरे चलाओ लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगा और प्रेग्नेंट काव्या को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, ये रिक्शा वाला समर के कातिल के बाप के कहना पर ऐसा कर रहा है।

---विज्ञापन---

क्या काव्या खो देगी अपना बच्चा?

वो काव्या को धमकी देगा और कहेगा कि अपने पति से कहकर सोनू का केस वापिस लेने को कहो। वर्ना एक बचा तो चला गया दूसरा भी मर जाएगा। इसके बाद आपको देखने को मिलेगा कि काव्या ऑटो से गिर जाएगी और दर्द से चिलाएगी। अब हो सकता है कि इस हादसे के बाद काव्य अपने बच्चे को खो दे। दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा से बात करने की कोशिश करता दिखाई देगा। वो अनुपमा को बताएगा कि वो भी समर के केस में उनका साथ देगा और जो भी तमाशा घर पर हुआ वो सब उसको पता चल गया है। लेकिन अनुपमा अपनी जिद पर अड़ी रहेगी और उसकी कोई भी मदद लेने से साफ़ मना कर देगी। बाद में अनुपमा को इमोशनल होते हुए समर की तस्वीर से बात करते हुए देखा जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 13, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें