Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

हिना खान के कैंसर से बेटी ‘नायरा’ की आंखों में आंसू, एक वक्त पर दोनों में थी कोल्ड वॉर

Tv Celebs Prayer for Hina Khan: बॉलीवुड और टीवी, दोनों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस हिना खान के फैंस को आज बहुत बड़ा सदमा लगा, जब हिना ने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी। इसी के साथ हिना को इंडस्ट्री की तरफ से भी बहुत सारी विशेज और दुआएं मिल रही हैं। यहां तक कि कभी हिना के साथ एक सेट पर काम करने वालीं अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने भी उन्हें प्यार भेजा। जानिए किस-किस सेलेब ने किया रिएक्ट।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 28, 2024 18:31
Share :
Celebrities Are in Shock to know about Hina Khan Cancer

Tv Celebs Prayer for Hina Khan: बॉलीवुड और टीवी जगत में आज अभिनेत्री हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक हर कोई अब हिना के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है। जब से हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर ये खबर सभी के साथ शेयर की है तब से उन्हें इंडस्ट्री की तरफ से काफी सपोर्ट और बेस्ट विशेज मिल रही हैं।

‘नायरा’, ‘अक्षरा’ ने भी की दुआएं

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान की बेटी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने हिना के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। शिवांगी ने लिखा है- ‘आपको ढेर सारी दुआएं और ताकत। आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।’ शिवांगी के इस कमेंट से हर कोई हैरान है क्योंकि एक वक्त था जब हिना खान और शिवांगी में कोल्ड वॉर चला करती थी। दोनों की आपस में बनती नहीं थी। वहीं इसी सीरियल में ‘नायरा’ की बेटी अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ ने भी हिना के लिए दुआ की है। उन्होंने हिना के पोस्ट पर लिखा- आपको सुखद और अच्छी सेहत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं

Celebrities Comment on Hina Khan Post

यह भी पढ़ें: करण जौहर की इस ‘फिल्म’ में रिजेक्ट हो गए थे जिबरान खान, सालों से थे पर्दे से गायब

टीवी इंडस्ट्री ने पोस्ट पर किया रिएक्ट

शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ के अलावा टीवी इंडस्ट्री से बहुत सारे सितारों ने हिना के जल्द ठीक होने की कामना की है। संभावना सेठ, नीति टेलर, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, सुनील ग्रोवर, आशका गोराडिया, जन्नत जुबैर, रोहन मेहरा, आयशा सिंह जैसे सेलेब्स ने भी हिना को विशेज भेजी हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री से भी मिला हिना को सपोर्ट

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर ने उनके फैंस को ही नहीं बल्कि पंजाबी कलाकारों को भी झकझोर दिया है। पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने हिना खान के पोस्ट पर लिखा, ‘आप जल्द ही ठीक हो जाओगी। आपके लिए दुआएं कर रही हूं।’ वहीं शहनाज गिल ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आप बहुत मजबूत हो हिना! अपना ध्यान रखिए। आप एक फाइटर की तरह इससे बाहर निकल आओगी। बहुत सारा प्यार और स्ट्रेंग्थ भेज रही हूं।’

यह भी पढ़ें: Netflix के ‘जीतू भैया’ को Prime Video के ‘सचिव जी’ ने छोड़ा पीछे, नंबर 1 पर ये बड़ी सीरीज

First published on: Jun 28, 2024 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version