TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

राहुल वैद्य के घर आई लक्ष्मी, एक्ट्रेस दिशा परमार ने बेटी को दिया जन्म

Disha Parmar and Rahul Vaidya become Parents: अभिनेत्री दिशा परमार सिंगर राहुल वैद्य के घर नए मेहमान की एंट्री हुई है। दिशा परमार ने बुधवार, 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। दोनों ने इस खुशबरी की सूचना एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पोस्ट में बताया है कि मां और बच्ची दोनों बिल्कुल […]

Disha Parmar and Rahul Vaidya become Parents
Disha Parmar and Rahul Vaidya become Parents: अभिनेत्री दिशा परमार सिंगर राहुल वैद्य के घर नए मेहमान की एंट्री हुई है। दिशा परमार ने बुधवार, 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। दोनों ने इस खुशबरी की सूचना एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पोस्ट में बताया है कि मां और बच्ची दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं।

राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर आई लक्ष्मी

दिशा और राहुल ने संयुक्त इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट के जरिए जानकारी दी की वे दोनों माता-पिता बन गए हैं। पोस्ट में दोनों ने एक लंबा नोट लिखा है। पोस्ट में लिखा था, "लक्ष्मी जी आई हैं। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं!'' इसके साथ ही दोनों ने डॉक्टर का धन्यवाद किया और लोगों से बच्ची को आशीर्वाद देने का आग्रह किया।

सेलेब्स से लेकर फैन्स तक दे रहे बधाइयां

इस खुशबरी के बाद फैन्स से लेकर सेलेब्स तक दिशा और राहुल को माता-पिता बनने पर बधाई के साथ बच्ची को आशीर्वाद दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत-बहुत बधाई, दूसरे ने लिखा- बेबी को आशार्वाद। इस तरह अन्य यूजर्स भी अपना प्यार बरसा रहे हैं। यह भी पढ़ेंः Raj Kundra ने 2 साल बाद मारी Instagram पर धांसू एंट्री, सास और साली ने भी जमकर किया स्वागत

2021 में रचाई थी शादी

राहुल वैद्य ने साल 2020 में 'बिग बॉस 14' के शो के दौरान दिशा परमार को प्रपोज किया था। इसके बाद कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गए। अब, एक नन्ही परी की आगवन हुई, जिससे पूरा परिवार खुश है और जश्न मना रहे हैं।


Topics: