TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

Mouni Roy और Tahir Raj Bhasin की अपकमिंग वेब सीरीज Sultan of Delhi का ट्रेलर हुआ रिलीज, छिड़ी सुल्तान बनने की जंग

Tahir Raj Bhasin Mouni Roy Web Series Sultan Of Delhi Trailer: मौनी रॉय (Mouni Roy) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताहिर राज भसिन (Tahir Raj Bhasin) के साथ उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर अब सामने आ गया है। ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ नाम की इस सीरीज को देखने के […]

Image Credit: Instagram
Tahir Raj Bhasin Mouni Roy Web Series Sultan Of Delhi Trailer: मौनी रॉय (Mouni Roy) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताहिर राज भसिन (Tahir Raj Bhasin) के साथ उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का ट्रेलर अब सामने आ गया है। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' नाम की इस सीरीज को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सभी को ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार था। तो बस अब ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। जहां ताहिर की ज़बरदस्त एक्टिंग इसमें देखने को मिल रहे हैं। वहीं, मौनी की अदाएं और उनका ग्लैमरस अवतार भी चर्चाओं में बना हुआ है। यह भी पढ़ें: क्या Kartik Aaryan के साथ हुआ कोई भयानक हादसा? क्रिप्टिक नोट लिख कहा ‘अभी भी इससे उबर रहा हूं…’ जाने क्या है मामला

क्या है कहानी?

ट्रेलर में 1960 के दशक की दिल्ली को बखूबी दर्शाया गया है। सीरीज में ताहिर का किरदार दिल्ली पर शासन करना चाहता है। उसका दावा है कि वो बटवारे का बाद बॉर्डर सरहद पार से आया है। वहीं, उसकी लड़ाई एक राजा के परिवार से है। इस सीरीज में गैंगस्टर्स का दौर भी देखने को मिलेगा। इसमें ग्लैमर, पैसा, पावर और पॉलिटिक्स सब देखने को मिलेगा। साथ ही सीरीज में हॉटनेस और बोल्डनेसुस का भी तड़का लगाया गया है जो फैंस को ज़रूर पसंद आएगा। डायलॉग्स और परफॉरमेंस के मामले में भी ये काफी बेहतरीन लग रही है।

कब और कहा स्ट्रीम होगी सीरीज?

सभी स्टार्स ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है। जब ट्रेलर ही इतना दमदार है तो सीरीज कितनी इंटरस्टिंग होगी ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। अब इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूज़र्स इसपर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के सभी एपिसोड 13 अक्टूबर से स्ट्रीम किए जाएंगे। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कौन-कौन है इसका हिस्सा?

मौनी रॉय के अलावा अनुप्रिया गोयनका भी सीरीज का अहम हिस्सा होंगी। इस सीरीज में एक्टर विनय पाठक, हरलीन सेठी, निशांत दहिया और मेहरीन पीरजादा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। सुपर्न एस वर्मा को-डायरेक्टर और को-राइटर हैं। अब देखना होगा इस सीरीज को फैंस का कितना प्यार मिलता है। लोग इसे कितना पसंद करते हैं। फिलहाल तो ट्रेलर देखकर लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.