---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अगर भूत-प्रेत और आत्माओं को देखने का है शौक तो Prime Video पर देखें ये 5 बेहतरीन हॉरर मूवीज, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Top Horror Movies on OTT: आपके टाइम और एंटरटेनमेंट का खास ख्याल रखते हुए हम आपको बताने वाले हैं प्राइम की सबसे पॉपुलर 5 हॉरर मूवीज के नाम जिन्हें आपको जरूर देखा चाहिए।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Oct 19, 2023 20:14
Top Horror Movies on OTT
Image Credit: Google

Top Horror Movies on OTT: जिन लोगों को भूत-प्रेत की फिल्में देखने में मज़ा आता है उनके लिए एक खास जानकारी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई हॉरर मूवीज मौजूद हैं लेकिन कई बार ऑडियंस कंफ्यूज़ हो जाती है कि देखें तो क्या देखें। ऐसे में आपके टाइम और एंटरटेनमेंट का खास ख्याल रखते हुए हम आपको बताने वाले हैं प्राइम की सबसे पॉपुलर 5 हॉरर मूवीज के नाम जिन्हें आपको जरूर देखा चाहिए। ये हॉलीवुड मूवीज अगर आपने नहीं देखी तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela को ईमेल भेज चोर ने रखी खास डिमांड, गोल्ड iPhone चाहिए तो करना होगा ये काम

---विज्ञापन---

https://youtu.be/k10ETZ41q5o?feature=shared

The Conjuring

द कान्जरिंग के अब तक 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है। फिल्म में एक से बढ़कर एक डरावने सीन भरे पड़े हैं। अगर आपको भूत-प्रेत की फिल्में देखना का शौक है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म से दर्शकों का एंटरटेन होना तो तय है। प्राइम पर ये फिल्म मौजूद है तो जब चाहे तब आप इसे देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Annabelle

इस अमेरिकन सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला है। पूरी दुनिया में इस फिल्म को पसंद किया जाता है। ये The Conjuring का सीक्वल है जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। एनाबेल एक भूतिया डॉल की कहानी है। जो जहां भी जाती है वहां डरावने हादसे होने लगते हैं। डॉल खुद बोलती है और एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाती है। इसके खौफ से लोग इससे छुटकारा पाने की कोशिश करते है लेकिन ये डॉल खुद उनके पास पहुंच जाती है। बाद में ये डॉल हमला भी करती है। कहा जाता है कि इस फिल्म में जो डाॅल दिखाई गई है वो असल में भी मौजूद है।

The Nun

द नन की कहानी भी आपको डरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस फिल्म का हाल ही में दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ है। इसका साफ मतलब ये है कि पहला पार्ट फैंस को काफी पसंद आया। ये एक यंग नन की कहानी जिसमें एक प्रीस्ट उसकी मौत का कारण इन्वेस्टीगेट करता है और उस दौरान फिल्म में कई डरावने सीन देखने को मिलते हैं।

Insidious

इंसिडियस के भी कई पार्ट्स आ चुके हैं। इंसिडियस एक अमेरिकी हॉरर फ्रैंचाइज़ी है जो Leigh Whannell and James Wan ने बनाई है। इस फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में इनसिडियस, चैप्टर 2, चैप्टर 3, द लास्ट की और द रेड डोर शामिल हैं। फिल्मो ने काफी तगड़ी कमाई की है। साथ ही ये फिल्म फैंस को डराने और इम्प्रेस करने में भी कामयाब रही है।

The Exorcist

द एक्सॉर्सिस्ट में एंजेला और उसकी दोस्त कैथरीन पर राक्षस के कब्जे के लक्षण दीखते हैं। ये फिल्म आप अपने रिस्क पर देखिएगा। दरअसल, ज़यादातर लोग इस फिल्म को देख नहीं पाते। ये इतनी डरावनी है कि कुछ दर्शकों को तो बेहोशी हुई, उल्टी पड़ गई। इसके अलावा कुछ को तो दिल का दौरा तक पड़ा। सिनेमघरो के बाहर लोगों को एम्बुलेंस तक का इंतज़र करना पड़ा।

First published on: Oct 19, 2023 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें