TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, सस्पेंस-एक्शन का मिल रहा डबल डोज!

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों जिन फिल्मों का कमाल देखने को मिल रहा है, उनमें सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है।

Netflix Top 5 Trending Movies

Netflix Trending Movies This Week: अगर आप भी वीकेंड पर क्या देखें इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो आपकी परेशानी खत्म हो गई है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर कुछ शानदार फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, जिनमें सस्पेंस, ड्रामा और इमोशंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस वक्त नेटफ्लिक्स पर टॉप पर चल रही हैं।

आई होस्टेज (iHostage)

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी हुई है आई होस्टेज, जो फरवरी 2022 में एम्स्टर्डम के एक एप्पल स्टोर में हुई सच्ची घटना पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी एक हमलावर, बंधकों और रेस्क्यू टीम के नजरिए से दिखाई गई है, जिसमें डर, बहादुरी और जज्बातों का जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

कोर्ट (Court- State Vs A Nobody)

तेलुगू सिनेमा प्रेमियों के लिए 'कोर्ट', एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस फिल्म में समाज के काले सच और कानूनी पेचिदगियों को बड़े ही दमदार तरीके से दिखाया गया है। प्रियदर्शी पुलिकोंडा और श्रीदेवी जैसे कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म को जीवंत कर दिया है।

टेस्ट (Test)

तमिल फिल्म 'टेस्ट' भी नेटफ्लिक्स पर खूब चर्चाओं में है। आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में खेल के मैदान के अंदर और बाहर चल रही जद्दोजहद को बेहद इमोशनल तरीके से पेश किया गया है। खास बात ये है कि ये फिल्म निर्देशक शशिकांत की पहली डायरेक्टोरियल वेंचर है और मीरा जैस्मीन की लंबे समय बाद वापसी भी कराती है।

छावा (Chhaava)

अगर आपको ऐतिहासिक फिल्में पसंद हैं तो 'छावा' जरूर देखें। विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में जान डाल दी है। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में 790 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में इसका नाम दर्ज हो चुका है।

देवा (Deva)

देवा उन फिल्मों में से है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। फिल्म में वफादारी, धोखा और सही-गलत की जंग को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है। किरदारों के मनोवैज्ञानिक संघर्ष को इतनी गहराई से फिल्माया गया है कि दर्शक कहानी से खुद को जोड़ने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन से किया इनकार, तो यूजर्स ने पूछ डाले मुश्किल सवाल


Topics: