TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

देखना न भूले Contract Relationship पर बने Top 5 Korean ड्रामा, अलग दुनिया में ले जाएंगी कहानियां

Top 5 Contract Relationship Based K-Drama in Hindi: कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनलशिप पर बेस्ड टॉप 5 K-Drama जिनकी कहानी अलग ही दुनिया में ले जाएंगी।

Top 5 Contract Relationship Based K-Drama in Hindi, नई दिल्ली: भारत में कोरियन ड्रामा (K-Drama) की फैन फॉलोविंग के बारे समय के साथ तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरियन ड्रामा के हर एक जोनर की अलग ही फैन फॉलोविंग हैं। K-Drama का कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशीप जोनर एक ऐसा जोनर है जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम आपके लिए कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनलशिप पर अधारित टॉप 5 K-Drama के बारे में बताने है। इन ड्रामा की कहानी आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगी। Crash Landing on You: इस सीरीज की कहानी Yoon Se-ri (Son Ye-jin) के इर्द-गिर्द घूमती है। ड्रामा में Yoon Se-ri दक्षिण कोरिया की एक सफल बिजनेस वुमन है। एक दिन Yoon Se-ri Seoul में पैराग्लाइडिंग करते हुए तूफान में फंस जाती है। इस तूफान की वजह से वो उत्तर कोरिया की सीमा में चली जाती है। जहां उसकी मुलाकात Ri Jeong-hyeok (Hyun Bin) से होती है। जो उत्तर कोरिया की सेना का कप्तान है। Yoon Se-ri की मदद करने के लिए Ri Jeong-hyeok उसके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशीप में रहने लगता है। इसके बाद एक अनोखी प्यार की कहानी की शुरुआत होती है। Marriage Contract: इस ड्रामा की कहानी Kang Hye-soo (Uee) के जीवन के आसपास धूमती है। Kang Hye-soo एक सिंगल मदर है। जो अपने दिवंगत पति का कर्ज चुकाते हुए अपनी बेटी का पालन-पोषण करने के लिए संघर्ष करती है। एक दिन Kang Hye-soo को पता चलता है कि उसे ब्रेन ट्यूमर है, जिसकी वजह से वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह सकती है। वहीं, Han Ji-hoon (Lee Seo-jin) को अपनी मां को बचाने के लिए एक लीवर डोनर चाहिए। इसके लिए उसे कोई ऐसी लड़की चाहिए जो कॉन्ट्रैक्ट शादी कर उसकी मां को लीवर डोनेट कर सके। काम के दौरान की मुलाकात हुई, दोनों ने अपनी-अपनी जरूरतों को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर ली। Something About 1%: इस सीरीज की कहानी Lee Jae-in (Ha Seok-jin) के इर्द-गिर्द घूमती है। जो एक अमीर परिवार का धमडी वारिस है। लेकिन उसके दादा जी ने अपनी सारी जायजाद एक प्राइमरी स्कूल टीचर Kim Da-hyun (Jeon So-min) के नाम कर दी। दादा जी Lee Jae-in के सामने शर्त रखी की कि अगर उसे परिवार की प्रॉपर्टी चाहिए तो उसे Kim Da-hyun से शादी करनी पड़ेगी। इसी बात ध्यान में रखते हुए Lee Jae-in ने Kim Da-hyun को एक कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशीप का ऑफर दिया। जिस पर दोनों राजी हो गए। Bride of the Century: इस ड्रामा की कहानी साउथ कोरिया के सबसे इंडस्ट्रीलिस्ट ग्रुप Taeyang को चलाने वाले Taeyang परिवार के आसपास घूमती है। ऐसा माना जाता है कि Taeyang परिवार पर एक श्राप का साया है। जिसकी वजह से परिवार के सबसे बडे़ बेटे की पहली पत्नी की शादी के रात ही मौत हो जाती है। Taeyang परिवार के बड़े बेटे Choi Kang-joo (Lee Hong-gi) से देश के एक अमीर खानदान की बेटी Jang Yi-kyung (Yang Jin-sung) की शादी तय हो जाती है। Taeyang परिवार को मिले श्राप के डर से Jang Yi-kyung के घर वाले उसी की तरह दिखने वाली एक गरीब लड़की Na Doo-rim को Jang Yi-kyung की जगह Choi Kang-joo से शादी करवाने के लिए ले आते है। इसके लिए Jang Yi-kyung के घर वाले Na Doo-rim के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट करते है, जिसके लिए उसे पैसे दिये जाते हैं। लेकिन इस दौरान Choi Kang-joo को Na Doo-rim से प्यार हो जाता है। My Contracted Husband, Mr. Oh: इस सीरीज की कहानी दो लोगों की एक दूसरे अगल-अलग जरूरतों पर आधारित है। Han Seung-Joo (Uee) एक 30 साल सिंगर वुमन है जो एक ब्रॉडकास्ट स्टेशन पर PD के तौर पर काम करती है। Han Seung-Joo (Uee) के पास एक बेहतरीन करियर है, लेकिन इसके बाद भी वो अकेली है। एक दिन वो एक हत्या की चश्मदीद बन जाती हैं और उसके पीछे गुंडे पड़ जाते है। गुंडो से बचने के लिए एक गांव में घुस जाती है। जहां उसकी मुलाकात Oh Jak-Doo (Kim Kang-Woo) से होती है। Han Seung-Joo गुंडो से अपनी पहचान छुपाने के लिए Oh Jak-Doo के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करती हैं। लेकिन कॉन्ट्रेक्ट पर शुरू हुआ दोनों का ये रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.