Top 10 TV Actors List: हर हफ्ते टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी होती है, जिन्होंने सबसे ज्यादा अटेंशन लूटी हो। 49वें हफ्ते के लिए भी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में जिन 10 टीवी स्टार्स ने जगह बनाई है, उनमें बिग बॉस 18 के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि लिस्ट में बिग बॉस के जिस कंटेस्टेंट ने टॉप पर जगह बनाई है, उसे जानने के बाद आपको भी हैरानी हो सकती है। क्योंकि उसने बिग बॉस 18 के मजबूत कंटेस्टेंट को लिस्ट में नीचे की तरफ खिसका दिया है। आइए देखें पूरी लिस्ट में कौन कौन से नाम शामिल हैं।
करणवीर मेहरा
बिग बॉस 18 के करणवीर मेहरा इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। इस हफ्ते उन्होंने लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। साथ ही विवियन डीसेना को बीट किया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
विवियन डीसेना
टीवी के 49वें हफ्ते की जारी लिस्ट में विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर आए हैं। विवियन को घर में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं वो बिग बॉस के लाडले भी हैं।
रुपाली गांगुली
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का नाम है। रुपाली पिछले काफी वक्त से टीवी शो ‘अनुपमा’ से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। उनका शो टीआरपी की लिस्ट में अधिकतर पहले नंबर पर रहता है।
समृद्धि शुक्ला
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है। ये उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है।
प्रणाली राठौर
टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर इन दिनों टीवी शो ‘दुर्गा’ में नजर आ रही हैं। इस 49वें हफ्ते की रेटिंग लिस्ट में प्रणाली ने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
The Top 10 HINDI TV Actors that generated the MOST BUZZ WEEK 49,2024
1.#KaranveerMehra (BB18)
2.#VivianDsena (BB18)
3.#RupaliGanguly (Anupama)
4.#SamridhiiShukla (YRKKH)
5.#PranaliRathod (Durga)
6.#EishaSingh (BB18)
7.#AvinashMishra (BB18)
8.#BhavikaSharma (GHKKPM)…— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) December 11, 2024
ईशा सिंह
टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं। इस शो में उनकी दोस्ती अविनाश मिश्रा के साथ लोगों को काफी पसंद आ रही है। लिस्ट में उन्होंने 6वें नंबर पर जगह बनाई है।
अविनाश मिश्रा
टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा भी इस हफ्ते के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। बिग बॉस 18 में इन दिनों वह घर के टाइम गॉड हैं। वहीं लिस्ट में उन्होंने 7वें नंबर पर जगह बनाई है।
भाविका शर्मा
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा हैं, जिन्हें फैंस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ देख रहे हैं। बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा के साथ भाविका शर्मा का नाम काफी चर्चा में रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाविका, अविनाश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं।
शिवांगी जोशी
टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी वेब सीरीज ‘हार्टबीट्स’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वहीं 49वें हफ्ते की टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में शिवांगी ने नौवें नंबर पर जगह बनाई है।
राज पुरोहित
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे एक्टर राज पुरोहित इस लिस्ट में सबसे लास्ट यानी दसवें नंबर पर हैं।