TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

TMKOC के बायकॉट की हो रही मांग! इस बात को लेकर फूटा फैंस का गुस्सा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर इन दिनों फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और साथ ही इस शो को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (Image Credit - Social Media)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। शो को 15 साल हो चुके हैं। शो में अब तक 3 हजार 600 से ज्यादा एपिसोड दिखाए जा चुके है। शो को खूब पसंद किया जाता है। इस शो ने कई कलाकारों को नई पहचान दी। हालांकि, शो से कई कलाकार बाहर हो चुके हैं, लेकिन फिर भी शो के लिए फैंस की दीवानगी खत्म नहीं हुई। शो में सबसे ज्यादा जेठालाल-बबीता जी के बीच की केमिस्ट्री को पसंद किया जाता है। फिलहाल, फैंस इन दिनों शो को लेकर कुछ नाराज नजर आ रहे हैं और लगातार शो के बायकॉट की मांग कर रहे हैं, जिसके पीछा का कारण हैं शो से गई 'दया बेन', जिनकी वापसी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस किरदार को दिशा वकानी (Disha Vakani) ने निभाया था। दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर साल 2017 में शो से छुट्टी ली थी, लेकिन उन्होंने आज तक वापसी नहीं की।

'दया बेन' की वापसी न होने पर फूटा लोगों का गुस्सा

ऐसे में सात साल से शो बिना 'दया बेन' के आगे बढ़ता जा रहा है और फैंस दया बेन का इंतजार कर रहे हैं। इन सात सालों में शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को कई कलाकार छोड़ कर जा चुके हैं। हालांकि, उनकी जगह नए कलाकारों ने ले ली है, लेकिन दया बेन के किरदार की जगह अभी भी खाली है, जिसको लेकर फैंस का गुस्सा फूट रहा है। दिवाली के बाद से शो को लेकर फैंस के अंदर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। फैंस यही जानना चाहते हैं कि शो में कब दया बेन फिर अपने अंदाज से लोगों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। यह भी पढ़ें: CID के फ्रेड्रिक्स Dinesh Phadnis ने दुनिया को कहा अलविदा, टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम

TMKOC के बायकॉट की उठी मांग

फैंस के अंदर दया बेन की वापसी न होने पर इतना गुस्सा भर गया है कि शो के बायकॉट की मांग तेजी से हो रही है। हाल में शो के एक प्रोमो भी जारी किया गया था, जिसमें जेठालाल को दिवाली पर दया बेन को याद करते हुए देखा गया। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस शो के मेकर्स से और ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं और कमेंट्स कर उनसे दया बेन की वापसी की मांग कर रहे हैं और ऐसा न होने पर शो के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या मेकर्स शो में दया बेन की वापसी लाते हैं या शो ऐसे ही चलता रहेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.