TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा से तमन्ना भाटिया तक, 16 सेलेब्स ने जीता बड़ा अवॉर्ड़, लिस्ट में किस-किसका नाम?

बुधवार शाम मुंबई में फिल्मी सितारों का मेला लग गया जब एक से बढ़कर एक हस्तियां मुंबई में ग्राजिया फैशन अवॉर्ड 2025 का हिस्सा बनें। इस दौरान बी-टाउन के कई सेलेब्स ने अवॉर्ड जीता।

Tamannah Bhatia

बुधवार शाम मुंबई में ग्राजिया फैशन अवॉर्ड 2025 का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड और फैशन जगत के कई जाने-माने सितारे अपनी स्टाइल और अनोखे फैशन सेंस के लिए सम्मानित किए गए। ये इवेंट न सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बल्कि नए उभरते फैशन आइकॉन और डिजाइनर्स को भी समर्पित रहा। इस भव्य कार्यक्रम को अनुषा दांडेकर ने होस्ट किया और इसमें देशभर से फैशन प्रेमी जुटे।

सितारों की शाम में छाया ग्लैमर का जादू

हर साल आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड शो में उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है जो अपने स्टाइल से फैशन इंडस्ट्री में नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इस बार खुशी कपूर, वेदांग रैना, सामंथा रुथ प्रभु, मलाइका अरोड़ा, तमन्ना भाटिया और तृप्ति डिमरी जैसी हस्तियों ने अवॉर्ड अपने नाम किए।

विनर्स की पूरी लिस्ट

राइजिंग स्टार: वेदांग रैना फैशन ट्रेलब्लेजर: सामंथा रुथ प्रभु Gen Z स्टाइल स्टार: खुशी कपूर वन एंड ओनली स्टाइल आइकन: तमन्ना भाटिया लोगों की पसंद: वामिका गब्बी मोस्ट स्टाइलिस्ट: मलाइका अरोड़ा मोल्डब्रेकर ऑफ द ईयर: तृप्ति डिमरी फैशन रूल ब्रेकर ऑफ द ईयर: शालिनी पासी सस्टेनेबिलिटी इन फैशन: अशिता सिंघल (पाईवांड) सबसे पसंदीदा स्टाइल: ईशान खट्टर आर्टिसनल इंडियनवियर: अभिनव मिश्रा एक्सेसरीज डिजाइनर: शिवम पुंज्या (बेहनो) इंडिया मॉडर्न डिज़ाइनर: अतीव आनंद (री-सेरेमोनियल) ब्रेकआउट लेबल ऑफ द ईयर: ऋत्विक खन्ना (आरकेइवसिटी) लेगेसी इन फैशन: अबू जानी और संदीप खोसला फैशन डिसरप्टर ऑफ द ईयर: टाइगर श्रॉफ

ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स के बारे में

ग्राजिया फैशन अवॉर्ड्स हर साल उन कलाकारों और डिजाइनर्स को सम्मानित करता है, जो अपने अनोखे अंदाज और इनोवेटिव डिजाइन्स से इंडस्ट्री में नए ट्रेंड सेट कर रहे हैं। इस साल के इवेंट में भी यही देखने को मिला कि कैसे नई पीढ़ी अपने फैशन सेंस से दर्शकों को आकर्षित कर रही है। टीम ग्राजिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हर साल हम फैशन की दुनिया के नए इनोवेटर्स की तलाश में रहते हैं। इस बार हमने उन लोगों को सम्मानित किया है जिन्होंने अपनी अनूठी सोच और रचनात्मकता से इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया है।'

बॉलीवुड सितारों ने जीता दिल

इवेंट में कई सेलेब्रिटीज अपने ग्लैमरस लुक्स के साथ रेड कार्पेट पर उतरे। खुशी कपूर ने अपने स्टाइलिश आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा, वहीं सामंथा रुथ प्रभु का एलिगेंट अंदाज भी खूब चर्चा में रहा। मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया ने अपनी शानदार मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगा दिए। यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में इस वीकेंड सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा फुल डोज, जानिए कौन-कौन सी फिल्में हो रही रिलीज!

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---