TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 Highlights: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ प्यार का रुमानी सफर! Ankita Lokhande बनीं लव गुरु

Bigg Boss 17 Highlights: 'बिग बॉस 17' का चौथा एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नावेद, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार नॉमिनेट हैं। चलिए जानते क्या चल रहा है घर के अंदर?

Bigg Boss 17 Highlights
Bigg Boss 17 Highlights: 'टाइगर 3' स्टारर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को चार दिन हो चुके हैं और हर दिन के साथ शो दिलचस्प मोड ले रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में प्यार का रुमानी सफर शुरू हो चुका है। हालांकि, पिछले एपिसोड में नील भट्ट (Neil Bhatt) अपनी पत्नी और कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से कहता है कि घर में दूसरे लोग उनको अलग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके बाद ऐश्वर्या थोड़ी इमोनल हो जाती है। उधर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), ईशा मालवीय (Isha Malviya) के साथ मकान में सोने की जिद करता है। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के घर में कंटेस्टेंट्स को कैद हुए चार दिन बीत चुके हैं। पहले दिन से घक के अंदर काफी झगड़ा और हंगामा देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के अलग-अलग गुट बन चुके हैं, जिसके जरिए वो लोग एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का कोई बहाना नहीं छोड़ते। इसी बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा के बीच भी भयंकर वाली बहस देखने को मिली थी। यह भी पढ़ें: Box Office Report: कुछ दिनों में Fukrey 3 कर जाएगी 100 करोड़ पार, Mission Raniganj का लाखों की कमाई में भी हो रहा ऐसा हाल

Bigg Boss का चौथा दिन भी रहा घमासान भरा 

चौथे दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है, जो मन्नारा चोपड़ा को पसंद नहीं आती। इसी बीच अपने पुराने दिनों को याद करते हुए 'उडारियां' एक्टर अभिषेक अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड ईशा के लिए रोते नजर आए। अभिषेक बोले कि हमारा ब्रेकअप हो गया था, लेकिन हमारी किस्मत बिग बॉस के घर दोबारा हमें ले आई है। मैं उससे शादी करने के लिए भी तैयार हूं। मैं दस साल इंतजार करने के लिए भी रेडी हूं। इतना सुनकर मुनव्वर की आंखों में आंसू आ गए। इसी बीच अंकिता भी अपने पति विक्की से नाराज होगीं। अंकिता का कहना है कि 'विक्की सब जगह होते हैं कि लेकिन उनके पास वह नहीं होते'।

Bigg Boss 17 घर में शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

इसके अलावा बिग बॉस की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया भी हो चुकी है। इस बार 'बिग बॉस 17' हाउस तीन मकानों में बंटा हुआ है, दिल, दिमाल और दम। ऐसे में हर मकान से एक-एक कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुआ है, जिनमें मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और नावेद (Naved) घर से नॉमिनेट के लिस्ट में हैं। ऐसे में इस हफ्ते के पहले 'वीकेंड का वार' में इस बात का खुलासा होगा कि कौन घर से बेघर होगा और घम में रहेगा? हालांकि, की बार ऐसा भी देखने को मिला है कि पहले हफ्ते में नाम नॉमिनेट होने के बाद भी कोई घर से बेघर नहीं होता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.