TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan से Shraddha kapoor तक, लीड एक्टर से ज्यादा चर्चा में रहे इन सेलेब्स के कैमियो

Celebs Cameo Role: फिल्मों में कैमियो का चलन बेहद पुराना है लेकिन समय के साथ-साथ इसकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब किस-किस फिल्म में कुछ ही मिनट दिखकर पूरी लाइमलाइट लूट गए।

image credit: social media
Celebs Cameo Role: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिनेमा के सुल्तान कहलाने वाले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कलेक्शन तो बढ़िया कर रही है। लेकिन इसका स्क्रीनप्ले और कहानी बहुत थका देने वाली है। खैर इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल देखने को मिला है, जो कि पैसा वसूल कहा जा रहा है। हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो (Celebs Cameo Role) का चलन बेहद पुराना है लेकिन समय के साथ-साथ इसकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब किस-किस फिल्म में कुछ ही मिनट दिखकर पूरी लाइमलाइट लूट गए। सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आए थे। दुश्मनों से लड़ते वक्त जब पठान को जरूरत होती है तब टाइगर ने फिल्म में उनकी मदद की थी। वहीं शाहरुख खान भी अब 'टाइगर 3' में कैमियो रोल में नजर आए हैं। यह भी पढ़ें: छुट्टी के बावजूद दूसरे दिन Tiger 3 की Advance Booking में गिरावट, मंडे टेस्ट में फेल होंगे सलमान! दीपिका पादुकोण पहले फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फिर रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सर्कस में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखाई दीं। दीपिका पादुकोण ने 'ब्रह्मास्त्र' के कैमियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा लंबे समय से स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हैं। अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज से पहले अनुष्का फिल्म कला में दिखाई दी हैं। अनुष्का फिल्म में रेट्रो लुक में हैं। श्रद्धा कपूर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' के आइटम सॉन्ग 'ठुमकेश्वरी' में श्रद्धा कपूर को ठुमके लगाता देख फैंस खूब एक्साइटेड हुए थे। https://www.youtube.com/watch?v=UKA31XLzsNA


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.