TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 के घर में पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई तक पहुंची बात, देखें जबरदस्त घमासान का Promo

Bigg Boss 17 First Episode Promo: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन ही घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिली। इतना ही बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखें प्रोमो।

Bigg Boss 17 First Episode Promo
Bigg Boss 17 First Episode Promo: इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के साथ-साथ अपने टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी हैं। इस बार शो का थीम कप्लस पर आधारित रखा गया है। साथ ही शो में कई फेमस यूट्यूबर्स और कंटेट क्रिएटर्स भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, बिग बॉस के घर में पहला ही दिन कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए काफी घमासान भरा निकला। पहले ही दिन घर में मकान को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। हाल में शो का पहला प्रोमो (Bigg Boss 17 First Promo) रिलीज किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पहले ही दिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की बीच झगड़ा देखने को मिला। झगड़े की बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) को बिग बॉस ने झड़प तक लगा दी। यह भी पढ़ें: Box Office Report: 10वें दिन ‘मिशन रानीगंज’ से पीछे रही ‘फुकरे 3’, SRK की ‘जवान’ का भी 39वें दिन हुआ बुरा हाल

पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स बीच हाथापाई तक पहुंची बात 

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17)  के जारी प्रोमो की शुरुआत ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की जबरदस्त लड़ाई से होती है, जिसके बाद कंटेस्टेंट्स मकान को लेकर आपस में आइडियाज शेयर करते हैं, जिसके बाद एक बार फिर मकान को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी झगड़ा होता है। ऐसे में मकान नंबर 3 के लिए यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी (Arun Srikanth Mashetti) की अभिषेक से बहस हो जाती है, जो हाथापाई तक पहुंच जाती है।

'अचानक भयानक' और 'तहलका भाई' के बीच भी हुई भिड़ंत

अरुण श्रीकांत माशेट्टी और की अभिषेक के अलावा मकान नंबर 3 यानी 'दम' के लिए 'अचानक भयानक' की सनी आर्या (Sunny Arya) उर्फ 'तहलका भाई' से भी तगड़ी भिड़त होती हैं। आगे क्या-क्या होता है ये देखने के लिए आपको शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और 'वीकेंड का वार' शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर देखना होगा। बता दें कि इस बार सीजन 17 में 17 ही कंटेस्टेंट ने एंट्री ली हैं, जो 105 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में कैद हो चुके हैं। (Bigg Boss 17 First Episode Promo)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.