---विज्ञापन---

Tiger 3 advance booking: सलमान की ‘टाइगर 3’ रिलीज के लिए तैयार, दिवाली पर 19 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग के चांस

Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग की है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 11, 2023 23:07
Share :
Tiger 3 advance booking

Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर कल (12 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सैकनिल्क की एडवांस टिकट बुकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की नवीनतम किस्त दिवाली के दिन किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा संग्रह दर्ज करेगी।

Tiger 3 की टिकट बिक्री

टाइगर 3 ने अपनी एडवांस बिक्री के हिस्से के रूप में 2.43 लाख टिकट बेचे हैं। इनमें पीवीआर आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में ₹1.96 लाख और सिनेपोलिस में 47,000 शामिल हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में अपनी प्री-सेल के साथ, टाइगर 3 दिवाली के दिन सबसे बड़ी ओपनिंग करने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

तरण आदर्श ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि टाइगर 3 के दूसरे दिन (सोमवार) को एडवांस बुकिंग के हिस्से के रूप में 1.03 लाख टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं। इनमें पीवीआर आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में 84,000 और सिनेपोलिस में 19,000 शामिल हैं। इस प्रकार, टाइगर 3 की गति शुरुआती दिन के बाद भी जारी रहने की संभावना है।

Tiger 3 Advance Booking

सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग से ₹19 करोड़ की कमाई की। इनमें से ₹18 करोड़ से अधिक हिंदी संस्करण के हैं, जबकि तमिल और तेलुगु संस्करण लगभग ₹80 लाख की कमाई की है। इससे टाइगर 3 दिवाली के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी।

ये भी पढ़ेंः दिवाली पर ‘सैफीना’ ने सजाया सपनों का महल, रंगों से मस्ती करते दिखे नन्हे नवाब तैमूर और जेह, देखें तस्वीरें

फिल्म के बारे में

टाइगर 3 उस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है जो कबीर खान की 2012 की जासूसी थ्रिलर एक था टाइगर से शुरू हुई थी, जिसमें सलमान और कैटरीना ने सुपरस्पाई टाइगर और जोया की भूमिका निभाई थी। इसके बाद अली अब्बास जफर की टाइगर जिंदा है (2017) आई। टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया गया है, और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा किया गया है।

इसमें रेवती के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में हैं। शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के क्रमशः पठान और कबीर (सिद्धार्थ आनंद की 2019 फिल्म वॉर से) के रूप में कैमियो करने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 11, 2023 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें